Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2022

Current affairs in Hindi 1 april 2022

Q. 1) अंतरराष्ट्रीय ट्रांसजेंडर दृश्यता दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 31 मार्च 31 मार्च को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय ट्रांसजेंडर दृश्यता दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह ट्रांसजेंडर लोगों के योगदान को उजागर करने और ट्रांसजेंडर द्वारा सामना किए जाने वाले भेदभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. Q. 2) "बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स वूमेन ऑफ द ईयर पुरस्कार 2021" किस भारतीय महिला खिलाड़ी ने जीता है? Ans: मीराबाई चानू ओलंपिक रजत पदक विजेता भारोत्तोलक  मीराबाई चानू ने "बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स वन ऑफ द ईयर अवार्ड 2021" का तीसरा संस्करण जीता है. Q. 3) हाल ही में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल सूची में किस राज्य की "लिविंग रूट ब्रिज" शामिल की गई है? Ans: मेघालय हाल ही में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल सूची में मेघालय राज्य के "लिविंग रूट ब्रिज" शामिल की गई है. मेघालय के 70 से अधिक गांव में लोगों और प्रकृति के बीच सामाजिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और वनस्पतिक संबंधों को उजागरओ श करने वाली लिविंग रूट ब्रिज को यूनेस्को में विश्व विजशरासत स्थलों की अस्थाई स...

Current affairs in hindi 31 march 2022

Q. 1) राजस्थान स्थापना दिवस कब मनाया गया है? Ans: 30 मार्च राजस्थान स्थापना दिवस हर साल 30 मार्च को मनाया जाता है. साल 2022 में राजस्थान स्थापना दिवस को 73 वर्ष हो गए. राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य है. राजस्थान अपने रीति-रिवाजों, किलो और महलो, लोक-संगीत और रेत के टीलों के लिए प्रसिद्ध है. 30 मार्च 1949 को जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और जैसलमेर राज्य को मिलाकर एक नया राज्य बनाया गया. Q. 2) हाल ही में किस को पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा देहरादून में वन अनुसंधान संस्थान के अगले निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है? Ans: डॉ रेणु सिंह हाल ही में डॉ रेणु सिंह को पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय(MoEF) द्वारा देहरादून में वन अनुसंधान संस्थान(Forest Research Institute-FRI) के अगले निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. Q. 3) SAFF अंडर-18 महिला चैंपियनशिप खिताब 2022 को किस टीम ने जीता है? Ans: भारतीय महिला टीम SAFF अंडर-18 महिला चैंपियनशिप खिताब 2022 को भारतीय महिला टीम ने जीता है. Q 4) हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने पहली बार मानव रक्त में माइ...

Current affairs in hindi 30 march 2022

Q. 1) संसद रत्न पुरस्कार के 12 वें संस्करण में "लाइफटाइम अचीवमेंट एपीजे अब्दुल कलाम" पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है? Ans: एम वीरप्पा मोइली और एच वी हांडे संसद रत्न पुरस्कार के 12 वें संस्करण में विभिन्न श्रेणियों में 11 सांसदों को सम्मानित किया गया है. जिसमें "लाइफटाइम अचीवमेंट एपीजे अब्दुल कलाम" पुरस्कार से "एम वीरप्पा मोइली और एचवी हांडे" को सम्मानित किया गया है. Q. 2) ओबेदुल्ला खान हॉकी कप किसने जीता है? Ans: भारतीय रेलवे भारतीय रेलवे की पुरुष हॉकी टीम ने प्रतिष्ठित ओबैदुल्ला खान हेरिटेज हॉकी कप जीता है. फाइनल मैच में रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की टीम ने आर्मी इलेवन को 2-1 से हराया. Q. 3) आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने किस शहर में BRBNMPL की लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर की आधारशिला रखी है? Ans: मैसूर आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मैसूर शहर में BRBNMPL की लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर की आधारशिला रखी है.   Q 4) हाल ही में डीआरडीओ ने कहां पर "MRSAM" मिसाइल का सफल परीक्षण किया है? Ans: ओडीशा हाल ही में डीआरडीओ ने ओडिशा के चांदीपुर म...

Current affairs in hindi 29 march 2022

Q. 1) विश्व रंगमंच दिवस 2022 कब मनाया गया? Ans: 27 मार्च 27 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस के रूप में मनाया जाता है. Q. 2) किसी एयरपोर्ट लिमिटेड ने हाल ही में विंग्स इंडिया 2022 में कोविड चैंपियन पुरस्कार जीता है? Ans: कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने हाल ही में विंग्स इंडिया 2022 में कोविड चैंपियन पुरस्कार जीता है. Q. 3) कितने दिनों का योग महोत्सव 2022 अभियान शुरू किया गया है? Ans: 100 दिनों 100 दिनों तक 100 स्थानों पर आयोजित किया जाने वाला योग महत्व 2022 अभियान शुरू किया गया है. Q 4) बार्क (BARC) इंडिया के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया हैं?  Ans: शशिधर सिन्हा शशिधर सिन्हा को बार्क(BARC ) इंडिया के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. वह पुनीत गोयनका का स्थान लेंगे. बार्क इंडिया का गठन 2010 में विभिन्न हितधारकों के निकायों जैसे इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फेडरेशन, एडवरटाइजिंग एजेंसीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया आदि द्वारा किया गया था. Q. 5) स्विस ओपन बैडमिंटन 2022 का खिताब किसने जीता है? Ans: पीवी सिंधु स्विस ओपन बैडमिंटन 2022 का खिताब पीवी सिंधु ने जीता है. Q....

Current affairs in hindi 27 march 2022

 Q. 1) सैफ अंडर-18 वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 का खिताब किस देश ने जीता है? Ans: भारत सैफ अंडर-18 वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 का खिताब भारत ने जीता है. Q. 2) फीफा विश्व कप कतर 2022 को स्पॉन्सर करने वाली पहली भारतीय कंपनी कौन बन गई है? Ans:BYJU'S फीफा विश्व कप कतर 2022 को स्पॉन्सर करने वाली पहली भारतीय कंपनी BYJU'S बन गई है. Q. 3) इंडियन साइकियाट्रिक सोसाइटी का राष्ट्रीय सम्मेलन किस शहर में शुरू हुआ है? Ans: विशाखापत्तनम इंडियन साइकियाट्रिक सोसाइटी का राष्ट्रीय सम्मेलन विशाखापत्तनम में शुरू किया गया है. Q 4) नीति आयोग द्वारा जारी निर्यात तैयारी सूचकांक 2021 में किस राज्य ने शीर्ष स्थान हासिल किया है? Ans: गुजरात नीति आयोग द्वारा जारी निर्यात तैयारी सूचकांक 2021 में गुजरात राज्य में शीर्ष स्थान हासिल किया है Q. 5) हाल ही में किसने अफ्रीका के काले झंडे को बचाने के लिए पहला वन्यजीव बॉन्ड जारी किया है? Ans: विश्व बैंक विश्व बैंक ने हाल ही में ब्लैक राइनो अफ्रीका के काले झंडे की लुप्तप्राय प्रजातियों के संरक्षण के लिए पहला वन्यजीव बांड जारी किया है. Q. 6) सेंट्रल बैंक ऑफ़ चिल्ली की गवर्नर का न...

Current affairs in hindi 25 march 2022

 Q. 1) सत्य के अधिकार और पीड़ितों की गरिमा के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 24 मार्च संयुक्त राष्ट्र ने 24 मार्च को सकल मानवाधिकार उल्लंघन से संबंधित सत्य के अधिकार और पीड़ितों की गरिमा के लिए हर साल अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाने की मान्यता दी है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य उन लोगों को श्रद्धांजलि देना है जिन्होंने सभी के लिए मानवाधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी रक्षा करने के संघर्ष में अपना जीवन समर्पित कर दिया है. Q. 2) विश्व क्षय रोग(टीबी) दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 24 मार्च हर साल 24 मार्च को विश्व क्षय रोग(टीबी) दिवस मनाया जाता है. विश्व टीवी दिवस 2022 का विषय-" Invest to End TB. Save Lives'.  Q. 3) नॉर्वेजियन एकेडमी ऑफ साइंस एंड लेटर्स ने किस अमेरिकी गणितज्ञ को एबेल पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया है? Ans: डेनिस पार्नेल सुलिवन नॉर्वेजियन एकेडमी ऑफ साइंस एंड लेटर्स ने अमेरिकी  गणितज्ञ डेनिस पार्नेल सुलिवन को एबेल पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया है. Q 4) किस राज्य के नरसिंहपेटृई नागस्वर्म वाद्य यंत्र को भौगोलिक संकेत टैग प्रदान किया गया है? A...

Current affairs in hindi 24 march 2022

Q. 1) विश्व मौसम विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 23 मार्च हर साल 23 मार्च को विश्व मौसम विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को विश्व मौसम विज्ञान संगठन की स्थापना के उपलक्ष में मनाया जाता है, जिसे 23 मार्च 1950 को स्थापित किया गया था. विश्व विज्ञान दिवस 2022 का थीम 'प्रारंभिक चेतावनी और प्रारंभिक कार्रवाई' है. Q. 2) बिहार दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 22 मार्च हर साल 22 मार्च को बिहार दिवस के रूप में मनाया जाता है. साल 2022 में बिहार दिवस की 110 वीं वर्षगांठ है. बिहार दिवस 1912 में बंगाल प्रेसिडेंसी से बिहार को अलग करने वाले अंग्रेजों की याद में मनाया जाता है. पटना को नए प्रांत की राजधानी के रूप में नामित किया गया था. Q. 3) भारत और किस देश की सेना के बीच EX-DUSTLIK नामक संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास का तीसरा संस्करण 22 से 31 मार्च को शुरू होगा? Ans: उज़्बेकिस्तान भारत और  उज़्बेकिस्तान देश की सेना के बीच EX-DUSTLIK नामक संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास का तीसरा संस्करण 22 से 31 मार्च को शुरू होगा. Q 4) IQAir 2021 के विश्व गुणवत्ता रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर क...

Current affairs in hindi 23 march 2022

Q. 1) विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 22 मार्च हर साल 22 मार्च को विश्व जल दिवस के रूप में मनाया जाता है.इसका उद्देश्य पानी के महत्व को उजागर करना है. विश्व जल दिवस 2022 की थीम "भूजल, अदृश्य को दृश्यमान बनाना" है. Q. 2) विश्व कविता दिवस कब मनाया जाता है?  Ans: 21 मार्च हर साल 21 मार्च को विश्व कविता दिवस के रूप में मनाया जाता है.  विश्व कविता दिवस मानवता के सांस्कृतिक और भाषाई अभिव्यक्ति और पहचान के सबसे कीमती रूपों में से एक है. Q. 3) मणिपुर के मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है? Ans: एन बीरेन सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता एन बीरेन सिंह ने लगातार दूसरी मणिपुर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है. Q 4) प्रित्जकर पुरस्कार 2022 जीतने वाले पहले अफ्रीकी कौन बने हैं? Ans: फ्रांसिस केरे प्रित्जकर पुरस्कार 2022 जीतने वाले पहले अफ्रीकी फ्रांसिस केरे बने हैं. फ्रांसिस केरे आर्किटेक्ट, शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता है. Q. 5) भारतीय संविधान का पहली बार किस लिपि में अनुवाद किया गया है? Ans: ओल चिकी लिपि भारतीय संविधान का पहली बार ओल चिकी लिपि में अनुवाद किया गया है. इसका अनुवाद ...

Current affairs in hindi 22 march 2022

Q. 1) अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 21 मार्च 21 मार्च को विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय वन दिवस मनाया जाता है. Q. 2) भारत के किस राज्य के विधानसभा पेपरलेस बनने के लिए देश की पहली पेपरलेस विधानसभा बन गई है? Ans: नागालैंड विधानसभा नागालैंड विधानसभा हाल ही में National e-Vidhan Application(NeVA)कार्यक्रम को लागू करने के साथ भारत की पहली पेपरलेस विधानसभा बन गई है. Q. 3) किस पूर्व भारतीय क्रिकेटर को मालदीव स्पोर्ट्स अवार्ड 2022 में मालदीव "स्पोर्ट्स आइकन 2022" पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? Ans: सुरेश रैना पूर्व भारतीय क्रिकेटर  सुरेश रैना को मालदीव स्पोर्ट्स अवार्ड 2022 में मालदीव "स्पोर्ट्स आइकन 2022" पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. Q 4) एसबीआई ने किस शहर में इनोवेशन,  इनक्यूबेशन और एक्सेलेरेशन सेंटर स्थापित करने की घोषणा की है? Ans: हैदराबाद एसबीआई ने हाल ही में तेलंगाना के हैदराबाद में इनोवेशन इनक्यूबेशन और एक्सेलेरेशन सेंटर स्थापित करने की घोषणा की है. Q. 5) दुनिया का सबसे लंबा सस्पेंशन पुल "डा नेल्स ब्रिज" का उद्घाटन कहां किया गया है? Ans...

Current affairs in hindi 20 march 2022

Q. 1) भारत का आयुध निर्माण दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 18 मार्च आयुध निर्माण दिवस हर साल 18 मार्च को मनाया जाता है. भारत की सबसे पुरानी आयुध निर्माण कोलकाता के कोसीपोर में है. Q. 2) अंतरराष्ट्रीय प्रसंता दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 20 मार्च दुनिया भर में हर साल 20 मार्च को प्रसन्नता दिवस मनाया जाता है. Q. 3) हाल ही में उज्जीवन लघु वित्त बैंक के नए मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? Ans: रमेश मूर्ति हाल ही में उज्जीवन लघु वित्त बैंक के नए मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में रमेश मूर्ति को नियुक्त किया गया है.  Q 4) हाल ही में किस संस्थान और आरबीआई इन्नोवेशन हब ने बूस्ट फिनटेक स्टार्टअप्स के साथ टाई अप किया है? Ans: आईआईटी मद्रास हाल ही में आईआईटी मद्रास संस्थान और आरबीआई इन्नोवेशन हब ने बूस्ट फिनटेक स्टार्टअप्स के साथ टाई अप किया है. Q. 5) हाल ही में 'Rahul Bajaj: An Extraordinary Life' नामक पुस्तक को किसने लिखा है?  Ans: गीता पीरामल हाल ही में 'Rahul Bajaj: An Extraordinary Life' नामक पुस्तक को गीता पीरामल ने लिखा है. Q. 6) फ्लिपकार्ट हेल्थ+ के सीईओ...

Current affairs in hindi 19 march 2022

Q. 1) वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स 2022 में किस देश ने शीर्ष स्थान हासिल किया है? Ans: फिनलैंड वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स 2022 में फिनलैंड शीर्ष स्थान पर रहा है. भारत 136 वें स्थान पर इस सूची में है. Q. 2) किस देश की करोलिना बिलावस्का ने मिस वर्ल्ड 2021 का खिताब जीता है? Ans: पोलैंड पोलैंड की करोलिना बिलावस्का ने मिस वर्ल्ड 2021 का खिताब जीता है. Q. 3) भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में किसे उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए जीडी बिड़ला पुरस्कार के लिए चुना गया है? Ans: नारायण प्रधान प्रोफेसर नारायण प्रधान को भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए जीडी बिड़ला पुरस्कार के लिए चुना गया है. Q 4) हाल ही में किस मंत्रालय ने भारत के पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल कार टोयोटा मिराई लॉन्च की है? Ans: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के नितिन गडकरी ने हाल ही में भारत की पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल कार टोयोटा मिराई लॉन्च की है. Q. 5) किस राज्य के राजस्व विभाग में भूमि सर्वेक्षण या भूमि विवरण प्राप्त करने के लिए "दिशांक ऐप...

Current affairs in hindi 17 march 2022

Q. 1) राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 16 मार्च हर साल भारत में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस 16 मार्च को मनाया जाता है. इस दिन को पहली बार वर्ष 1995 में मनाया गया था. राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस 2022 का विषय "वैक्सीन वर्क फॉर ऑल" है. Q. 2) 'मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी' नामक पुस्तक का विमोचन 2022 के किस महीने में किए जाने की घोषणा की गई है? Ans: अप्रैल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित किताब 'मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी' का विमोचन  अप्रैल 2022 में किए जाने की घोषणा की गई है. इस पुस्तक को बुद्धिजीवियों और विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए टुकड़ों का संकलन है.  इस पुस्तक को ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन द्वारा संपादित और संकलित किया गया है.  इस पुस्तक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले 20 वर्षों के राजनीतिक जीवन को दर्शाती है जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल से लेकर भारत के प्रधानमंत्री तक शामिल है. Q. 3) भारत का पहला वर्ल्ड पीस सेंटर कहां स्थापित किया जाएगा? Ans: गुरुग्राम भारत का पहला वर्ल्ड पीस सेंटर गुरुग्राम में स्थापित किया जाएग...

Current affairs in hindi 16 march 2022

Q. 1) विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 15 मार्च विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस हर साल 15 मार्च को मनाया जाता है. यह दिन उपभोक्ताओं की शक्ति और सभी के लिए एक निष्पक्ष, सुरक्षित और टिकाऊ बाजार के लिए उनके अधिकारों पर प्रकाश डालता है. अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस 2022 "फेयर डिजिटल फाइनेंस" की टीम पर मनाया जाएगा. Q. 2) भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने जर्मन ओपन 2022 में पुरुष एकल में कौन सा पदक जीता है? Ans: रजत पदक भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने जर्मन ओपन 2022 में पुरुष एकल में रजत पदक जीता है. लक्ष्य सेन फाइनल में थाईलैंड के कुनलावुत विटिडसर्न से 18-21, 15-21 से हारने के बाद उन्हें रजत पदक हासिल हुआ है. Q. 3) हाल ही में भारत के किस केंद्र शासित प्रदेश ने अनोखे तरह का डिजिटल स्कूल हेल्थ प्लेटफार्म लॉन्च किया है? Ans: पुडुचेरी भारत के केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी अनोखे तरह का डिजिटल स्कूल हेल्थ प्लेटफार्म लॉन्च किया है.  पुडुचेरी एक डिजिटल सार्वजनिक स्वास्थ्य पारिस्थितिकी तंत्र बना रहा है. Q 4) हाल ही में नरेंद्र मोदी ने कौन से वें खेल महाकुंभ का उद्घाटन अहमदाबाद के सरदार ...

Current affairs in hindi 15 march 2022

Q. 1) अंतरराष्ट्रीय गणित दिवस कब मनाया गया है? Ans: 14 मार्च अंतरराष्ट्रीय गणित दिवस 14 मार्च को मनाया गया है. Q. 2) किसने गुजरात के गांधीनगर में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय राष्ट्र को समर्पित किया है? Ans: नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय राष्ट्र को समर्पित किया है. Q. 3) भारत के पहले जीआई- टैग वाले कश्मीरी कालीन को हरी झंडी दिखाकर किस देश के लिए रवाना किया गया है? Ans: जर्मनी भारत के पहले जीआई-टैग वाले कश्मीरी कालीन को हरी झंडी दिखाकर जर्मनी रवाना किया गया है. Q. 4) हाल ही में किसने छात्रों के लिए युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम "युवीका" आयोजित किया है? Ans: इसरो इसरो ने छात्रों के लिए युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम "युविका" आयोजित किया है. Q. 5) गेब्रियल बोरिक फॉन्ट किस देश के सबसे युवा राष्ट्रपति बने हैं? Ans: चिली गेब्रियल बोरिक फॉन्ट चिली देश के सबसे युवा राष्ट्रपति बने हैं. Q. 6) राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? Ans: अजय भूषण पांडे 1984 बैच के महाराष्ट्र कैडर के आईएएस अधिकारी अजय...

करेंट अफेयर्स 14 March 2022

करेंट अफेयर्स क्विज, करेंट अफेयर्स वन लाइनर Q.1) केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारत के किस शहर में पहले ड्रोन स्कूल का उद्घाटन किया है? Ans: ग्वालियर (मध्य प्रदेश) Q.2) स्वीडन देश के गोथेनबर्ग यूनिवर्सिटी के वी डेम संस्था न के द्वारा जारी डेमोक्रेसी रिपोर्ट 2022 में भारत किस स्थान पर है? Ans: 93 वें Q.3) भारतीय रिज़र्व बैंक ने किस पेमेंट बैंक को नए ग्राहकों के ऑनबोर्डिंग पर रोक लगाया है? Ans: पेटीएम पेमेंट बैंक Q.4) पाई दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 14 मार्च Q.5) इंटरनेशनल एयरपोर्ट काउंसिल (ए सी आई) द्वारा साल 2021 के एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी के सर्वेक्षण में भारत के कितने एयरपोर्ट्स को जगह मिला है? Ans: 6 एयरपोर्ट्स Q.6) भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? Ans: देबाशीष पांडा Q.7) भारत के किस राज्य सरकार ने " मुख्यमंत्री चा श्रमि कल्याण प्रकल्प " योजना की शुरुआत की है? Ans: त्रिपुरा राज्य सरकार Q.8) कोलगेट पामोलिव ने अपने नए एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया है? Ans: प्रभा नरसि...

Current affairs in hindi 11 march 2022

Q. 1)  भारत का पहला महिला स्वामित्व वाला औद्योगिक पार्क किस शहर में खोला गया है? Ans: हैदराबाद तेलंगाना के हैदराबाद में हाल ही में तेलंगाना के उद्योग मंत्री के.टी. रामाराव ने भारत के पहले महिला स्वामित्व वाला  औद्योगिक पार्क का उद्घाटन किया है. 25 महिलाओं के स्वामित्व वाली और संचालित हरित परियोजनाओं के साथ इस पार्क का संचालन शुरू कर दिया गया है. इस पार्क का नाम "FICC Ladies OrgnizTion" रखा गया है. Q. 2) "पाल-दाधवाव" हत्याकांड को कितने साल पूरे हुए हैं? Ans: 100 साल अंग्रेजों द्वारा लगभग 1,200 आदिवासी क्रांतिकारियों की हत्या वाले "पाल-दाधवाव" हत्याकांड को हाल ही में 7 मार्च 2022 को 100 साल पूरे हो गए हैं. यह हत्याकांड 7 मार्च 1922 को साबरकांठा जिले के पाल-चितरिया और दाधवाव गांवों में हुआ था. Q. 3) भारत के सेंटर फॉर लैंड वार फेयर स्टडीज और किस देश के सेना अनुसंधान केंद्र ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? Ans: ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलियाई सेना अनुसंधान केंद्र और  भारत के सेंटर फॉर लैंड वारफेयर स्टडीज ने अकादमिक सहयोग और जुड़ाव स्थापित करने के लिए समझौते पर ह...

Current affairs in hindi 10 march 2022

Q. 1) भारत में ट्विटर के लिए नीति निर्धारित करने वाले प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया है? Ans: समीरन गुप्ता Q. 2) हाल ही में शिक्षा मंत्रालय और किसके सहयोग से "कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव" अभियान लांच किया गया है? Ans: यूनिसेफ महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा शिक्षा मंत्रालय और संयुक्त राष्ट्र बाल (यूनिसेफ) के सहयोग से "कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव" अभियान लांच किया गया है. Q. 3) संस्कृति मंत्रालय और किस मंत्रालय ने हाल ही में अखिल भारतीय कार्यक्रम "झरोखा" का आयोजन किया है? Ans: कपड़ा मंत्रालय संस्कृति मंत्रालय और कपड़ा मंत्रालय ने हाल ही में "झरोखा भारतीय हस्तशिल्प/ हथकरघा, कला और संस्कृति का संग्रह" अखिल भारतीय कार्यक्रम का आयोजन किया है. इसका पहला कार्यक्रम मध्यप्रदेश के भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर आयोजित किया गया है. Q. 4)  हाल ही में किसने छत्रपति शिवाजी महाराज की लगभग 9.5 फीट ऊंची प्रतिमा का पुणे में अनावरण किया है? Ans: नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में महाराष्ट्र के पुणे में छत्रपति शिवाजी महाराज की ...

Current affairs in hindi 9 March 2022

Q. 1) हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद में कितनी महिलाओं के सशक्तिकरण में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया है?  Ans: 29 महिलाओं भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में 29 महिलाओं को महिलाओं के सशक्तिकरण में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए वर्ष 2020-21 के लिए नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया है. Q. 2) हाल ही में किस मंत्रालय में महिलाओं के लिए "समर्थ" नाम का विशेष उद्यमिता संवर्धन अभियान शुरू किया है? Ans: एमएसएमई मंत्रालय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने हाल ही में महिलाओं के लिए "समर्थ" नाम का विशेष उधमिता संवर्धन अभियान शुरू किया है, जिसका उद्देश्य 2022-23 में महिलाओं को कौशल विकास और बाजार विकास सहायता प्रदान करना है. Q. 3) हाल ही में किसने स्मार्टफोन के लिए "UPI123Pay"नाम का यूपीआई आधारित पेमेंट प्रोडक्ट लॉन्च किया है? Ans: शशिकांत दास आरबीआई के गवर्नर शशिकांत दास ने हाल ही में स्मार्टफोन के लिए "UPI123Pay" नाम का यूपीआई आधारित पेमेंट प्रोडक्ट लॉन्च किया है. Q. 4) हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय महिल...

Current affairs in hindi 8 march 2022

Q. 1) जन औषधि दिवस कब मनाया गया है? Ans: 7 मार्च 7 मार्च को जन औषधि दिवस के रूप में मनाया गया है. Q. 2) भारतीय महिला क्रिकेटर कप्तान मिताली राज हाल ही में कितने विश्वकप में भाग लेने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई है? Ans: छह भारतीय महिला क्रिकेटर कप्तान मिताली राज हाल ही में 6 विश्वकप में भाग लेने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं. Q. 3) हाल ही में किसके द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत ने वर्ष 2021 में रिकॉर्ड 10 गीगावाट सौर क्षमता स्थापित की है? Ans: मेरकॉम इंडिया रिसर्च मेरकॉम इंडिया रिसर्च के द्वारा हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में वर्ष 2021 में रिकॉर्ड 10 गीगावॉट और क्षमता स्थापित की है. Q. 4) भारतीय स्टेट बैंक ने किस बैंक के पूर्व सीईओ नितिन चुघ को अपना डीएमडी नियुक्त किया है? Ans: उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने हाल ही में डिजिटल बैंकिंग संचालन को चलाने के लिए उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के पूर्व सीईओ नितिन चुघ को अपना डीएमडी नियुक्त किया है. Q. 5) प्रसार भारती में अपनी वैश्विक पहुंच बढ़ाने के लिए किस टीवी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है? A...

Current affairs in Hindi 7 march 2022

Q. 1) भारत के किस राज्य को पहला फ्लोटिंग स्टोरेज और रिगैसीफिकेशन यूनिट होएग जायंट एच-जयगढ एनर्जी के टर्मिनल को प्राप्त हुआ है? Ans: महाराष्ट्र भारत का पहला फ्लोटिंग स्टोरेज और रिगैसीफिकेशन यूनिट   होएग जायंट हाल ही में महाराष्ट्र में एच-जयगढ़ एनर्जी के टर्मिनल को प्राप्त हुआ है. Q. 2) किस अंतरिक्ष एजेंसी ने यूरोपा क्लिपर अंतरिक्ष यान विकसित करने शुरू कर दिया है? Ans: नासा अंतरिक्ष एजेंसी  नासा ने यूरोपा क्लिपर अंतरिक्ष यान विकसित करने शुरू कर दिया है. Q. 3) हाल ही में कौन सा राज्य आंतरिक मामलों की जांच के लिए सीबीआई से सहमति वापस लेने वाला देश का 9 वां राज्य बन गया है ?  Ans: मेघालय मेघालय राज्य हाल ही में राज्य में मामलों की जांच के लिए सीबीआई से सहमति वापस लेने वाला देश का 9 वां राज्य बन गया है. Q. 4) राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? Ans: एम एम श्रीवास्तव राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस के रूप में एमएम श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है. Q. 5) किस बैंक के साथ इंडियन ऑयल ने सह ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के लिए साझेद...

Current affairs in hindi 6 march 2022

Q. 1) राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने अपना 17 वां स्थापना दिवस 2022 में कब मनाया है? Ans: 1 मार्च राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने अपना 17 वां स्थापना दिवस 2022 में  1 मार्च को मनाया है. Q. 2) किस ऑटोमोबाइल कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक नया ब्रांड "विडा" का अनावरण किया है? Ans: हीरो मोटोकॉर्प हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में उभरते मोबिलिटी सॉल्यूशंस और आने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक नया ब्रांड "विडा" का अनावरण किया है. Q. 3) साल 2022 में भारत और नीदरलैंड के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की कौन सी वीं वर्षगांठ मनाई गई है? Ans: 75 वीं साल 2022 में भारत और नीदरलैंड के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75 वीं वर्षगांठ मनाई गई है. Q. 4) किस मंत्रालय ने विश्व के सबसे बड़े शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण का लगातार सातवां संस्करण शुरू किया है? Ans: आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने हाल ही में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 शुरू किया है. जो कि विश्व के सबसे बड़े शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण का लगातार सातवां संस्करण है. Q. 5) हिंदुस्तान पैट्रोलिय...

Current affairs in hindi 5 march 2022

Q. 1) भारतीय वायु सेना की पश्चिमी कमान के नए कमांडिंग इन चीफ कौन बने हैं? Ans: श्री कुमार प्रभकरण भारतीय वायु सेना की पश्चिमी कमान के नए कमांडिंग इन चीफ श्री कुमार प्रभकरण बने हैं. Q. 2) श्री निवेता, ईशा और रुचिता ने आईएसएसएफ विश्व कप निशानेबाजी में भारत के लिए कौन सा पदक जीता है? Ans: स्वर्ण पदक श्री निवेता, ईशा और रुचिता ने आईएसएसएफ विश्व कप निशानेबाजी में भारत के लिए महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता है. Q. 3) हाल ही में किस के द्वारा 5 मार्च से 2 दिनों के लिए सागर परिक्रमा की यात्रा शुरू किया गया है? Ans: पुरुषोत्तम रुपाला केंद्रीय मत्स्य पालन और पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने सागर परिक्रमा के पहले चरण गुजरात में 5 मार्च से 2 दिनों के लिए शुरू किया है. सागर परिक्रमा की यह यात्रा देश की खाद्य सुरक्षा तटीय मछुआरों समुदायों की आजीविका और समुद्री इकोसिस्टम की सुरक्षा के लिए समुद्री मत्स्य संसाधनों के उपयोग में स्थाई संतुलन पर केंद्रित होगी. Q. 4) हाल ही में किस मंत्रालय ने बेंगलुरु के सहयोग से "स्त्री मनोरक्षा परियोजना" शुरू की है? Ans: महिला और बाल विकास...

Current affairs in hindi 4 march 2022

Q. 1) विश्व मोटापा दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 4 मार्च हर साल 4 मार्च को विश्व मोटापा दिवस के रूप में मनाया जाता है. Q. 2) हाल ही में आईआईटीएम में अंतरराष्ट्रीय मानसून परियोजना कार्यालय लांच किया गया है? Ans: आईआईटी पुणे डॉ जितेंद्र सिंह ने हाल ही में भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान पुणे में अंतरराष्ट्रीय मानसून परियोजना कार्यालय लॉन्च किया है. Q. 3) अंतरराष्ट्रीय ऋण एजेंसी का उपाध्यक्ष किसे नामित किया गया है? Ans: जुनेद कमाल अहमद विश्व बैंक के भारत निदेशक जुनैद कमाल अहमद को हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ऋण एजेंसी का उपाध्यक्ष नामित किया गया है. Q. 4) नाइट फ्रैंक के द वेल्थ रिपोर्ट 2022 के नए संस्करण के मुताबिक विश्व स्तर पर अरबपतियों की आबादी में भारत कौन से स्थान पर रहा है? Ans: तीसरे नाइट फ्रैंक के द वेल्थ रिपोर्ट 2022 के नवीनतम संस्करण के मुताबिक 2021 में विश्व स्तर पर अरबपतियों की आबादी में भारत तीसरे स्थान पर रहा हैै. इस संस्करण में संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन पहले स्थान पर रहे हैं. Q. 5) हाल ही में ऊंटो की संख्या में लगातार गिरावट के बाद किस राज्य सरकार ने "ऊंट संरक्षण...

Current affairs in hindi 3 march 2022

Q. 1) हाल ही में बोल्ट्जमान पदक से किस भारतीय प्रोफ़ेसर को सम्मानित किया गया है? Ans: दीपक धर भौतिक विज्ञानी प्रोफेसर दीपक धर को हाल ही में बोल्ट्जमान पदक से सम्मानित किया गया है. दीपक धर इस सम्मान को पाने वाले पहले भारतीय हैं. इंटरनेशनल यूनियन आफ प्योर एंड एप्लाइड फिजिक्स के सांख्यिकीय भौतिकी पर आयोग सांख्यिकीय भौतिकी के क्षेत्र में योगदान के लिए 3 वर्ष के लिए यह बोल्ट्जमान पदक दिया जाता है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च पुणे में एमेरिटस फैकेल्टी के रूप में प्रोफ़ेसर दीपक धर कार्यरत हैं. Q. 2) 21 वे दक्षिण पूर्व एशियाई खेल का आयोजन 12 से 23 मई 2022 में किस देश में किया जाएगा? Ans: वियतनाम 31 वें दक्षिण पूर्व एशियाई खेल का आयोजन 12 से 23 मई 2022 को वियतनाम में किया जाएगा. इन खेलों में 526 आयोजनों के साथ 40 खेल होंगे. जिसमें लगभग 10,000 प्रतिभागी शामिल होंगे. 31 वें दक्षिण पूर्व एशियाई खेल का मोटो "एक मजबूत दक्षिण पूर्व एशिया के लिए" है. Q. 3) विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 1 मार्च विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस हर साल 1 मार्च को मनाया जाता है. वि...

Current affairs in hindi 2 march 2022

Q. 1) राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद के अध्यक्ष कौन बने हैं?  Ans: प्रोफेसर भूषण पटवर्धन राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद(National Assessment and Accreditation Council- NAAC) के अध्यक्ष प्रोफेसर भूषण पटवर्धन बने हैं. Q. 2) संयुक्त अरब अमीरात में पैरा वर्ल्ड चैंपियनशिप के एक व्यक्तिगत वर्ग में किसने पैरा-आर्चर में सिल्वर मेडल जीता है? Ans: पूजा जातयान संयुक्त अरब अमीरात में पैरा वर्ल्ड चैंपियनशिप के एक व्यक्तिगत वर्ग में सिल्वर मेडल जीतने वाली पैरा-आर्चर पूजा जातयान हाल ही में पहली भारतीय बन गई है. इस पैरा तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप में भारत ने पहली बार 2 सिल्वर मेडल जीते हैं. पूजा जातयान के अलावा श्यामसुंदर स्वामी और ज्योति बलियान की जोड़ी ने भी सिल्वर मेडल जीता है. Q. 3) अंतरराष्ट्रीय हैक्टिविस्ट समूह और आंदोलन "एनोनिमस" ने हाल ही में किस देश के खिलाफ साइबर युद्ध की घोषणा की है? Ans: रूस अंतरराष्ट्रीय हैक्टिविस्ट समूह और आंदोलन "एनोनिमस" ने हाल ही में  रूस देश के खिलाफ साइबर युद्ध की घोषणा की है. Q. 4) हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने किससे ओलं...