Q. 1) अंतरराष्ट्रीय गणित दिवस कब मनाया गया है?
Ans: 14 मार्च
अंतरराष्ट्रीय गणित दिवस 14 मार्च को मनाया गया है.
Q. 2) किसने गुजरात के गांधीनगर में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय राष्ट्र को समर्पित किया है?
Ans: नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय राष्ट्र को समर्पित किया है.
Q. 3) भारत के पहले जीआई- टैग वाले कश्मीरी कालीन को हरी झंडी दिखाकर किस देश के लिए रवाना किया गया है?
Ans: जर्मनी
भारत के पहले जीआई-टैग वाले कश्मीरी कालीन को हरी झंडी दिखाकर जर्मनी रवाना किया गया है.
Q. 4) हाल ही में किसने छात्रों के लिए युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम "युवीका" आयोजित किया है?
Ans: इसरो
इसरो ने छात्रों के लिए युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम "युविका" आयोजित किया है.
Q. 5) गेब्रियल बोरिक फॉन्ट किस देश के सबसे युवा राष्ट्रपति बने हैं?
Ans: चिली
गेब्रियल बोरिक फॉन्ट चिली देश के सबसे युवा राष्ट्रपति बने हैं.
Q. 6) राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
Ans: अजय भूषण पांडे
1984 बैच के महाराष्ट्र कैडर के आईएएस अधिकारी अजय भूषण पांडे को हाल ही में 3 वर्ष की अवधि के लिए राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
Q. 7) नीलांबुर में अदावी ट्राइबल ब्रांड को जन शिक्षण संस्थान और किसने लॉन्च किया है?
Ans: नाबार्ड
नीलांबुर में अदावी ट्राइबल ब्रांड को जन शिक्षण संस्थान और नाबार्ड ने लॉन्च किया है.
Q. 8) भारत के किस शहर में भारत का पहला मेडिकल सिटी 'इंद्रायणी मेडिसिटी' स्थापित करने की घोषणा की गई है?
Ans: पुणे
भारत के पुणे शहर में भारत का पहला मेडिकल सिटी 'इंद्रायणी मेडिसिटी' स्थापित करने की घोषणा की गई है.
Q. 9) टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाला दूसरा बल्लेबाज कौन बन गया है?
Ans: ऋषभ पंत
भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं
Q. 10) हाल ही में किसने कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए मंत्रालय के अटल मिशन तहत 'इंडिया वाटर पिच-पायलट- स्केल चैलेंज' को लॉन्च किया है?
Ans: हरदीप सिंह पुरी
हाल ही में हरदीप सिंह पुरी ने कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए मंत्रालय के अटल मिशन तहत 'इंडिया वाटर पिच-पायलट- स्केल चैलेंज' को लॉन्च किया है.
Comments
Post a Comment