Q. 1) राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद के अध्यक्ष कौन बने हैं?
Ans: प्रोफेसर भूषण पटवर्धन
राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद(National Assessment and Accreditation Council- NAAC) के अध्यक्ष प्रोफेसर भूषण पटवर्धन बने हैं.
Q. 2) संयुक्त अरब अमीरात में पैरा वर्ल्ड चैंपियनशिप के एक व्यक्तिगत वर्ग में किसने पैरा-आर्चर में सिल्वर मेडल जीता है?
Ans: पूजा जातयान
संयुक्त अरब अमीरात में पैरा वर्ल्ड चैंपियनशिप के एक व्यक्तिगत वर्ग में सिल्वर मेडल जीतने वाली पैरा-आर्चर पूजा जातयान हाल ही में पहली भारतीय बन गई है. इस पैरा तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप में भारत ने पहली बार 2 सिल्वर मेडल जीते हैं. पूजा जातयान के अलावा श्यामसुंदर स्वामी और ज्योति बलियान की जोड़ी ने भी सिल्वर मेडल जीता है.
Q. 3) अंतरराष्ट्रीय हैक्टिविस्ट समूह और आंदोलन "एनोनिमस" ने हाल ही में किस देश के खिलाफ साइबर युद्ध की घोषणा की है?
Ans: रूस
अंतरराष्ट्रीय हैक्टिविस्ट समूह और आंदोलन "एनोनिमस" ने हाल ही में रूस देश के खिलाफ साइबर युद्ध की घोषणा की है.
Q. 4) हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने किससे ओलंपिक ऑर्डर पुरस्कार वापस लिया है?
Ans: व्लादिमीर पुतिन
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने हाल ही में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से ओलंपिक आर्डर पुरस्कार वापस लिया है.
Q. 5) किस बैंक ने ओडिशा में "प्रोजेक्ट बैंकसखी" लॉन्च किया है?
Ans:बैंक अॉफ महाराष्ट्र
बैंक अॉफ महाराष्ट्र ने ओडिशा में "प्रोजेक्ट बैंकसखी" लॉन्च किया है.
Q. 6) हाल ही में सोशल मीडिया नेटवर्क कंपनी और माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर की सार्वजनिक नीति टीम का नेतृत्व भारत और दक्षिण एशिया में कौन करेंगे?
Ans: समीरण गुप्ता
हाल ही में सोशल मीडिया नेटवर्क कंपनी और माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर की सार्वजनिक नीति टीम का नेतृत्व भारत और दक्षिण एशिया में समीरान गुप्ता करेंगे. इससे पहले सुमिरन गुप्ता दक्षिण एशिया में आईसीएएनएन के लिए स्टेकहोल्डर इंगेजमेंट के प्रमुख थे.
Q. 7) हाल ही में यूक्रेन में रूस के हमले में दुनिया का सबसे बड़ा कौन सा कार्गो विमान नष्ट हो गया?
Ans: एंटोनोव an-225
हाल ही में दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो विमान एंटोनोव an-225 रूस-यूक्रेन युद्ध में नष्ट हो गया. इस विमान को 1980 के दशक के दौरान डिजाइन किया गया था. इस ने 1988 में पहली उड़ान भरी थी, और इसका उपयोग आपदाओं के दौरान राहत सामग्री पहुंचाने के लिए किया जाता था. यह 84 मीटर लंबा और 850 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से 250 टन कार्गो का परिवहन कर सकता है.
Q. 8) हाल ही में सेबी के नए चेयरपर्सन के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans: माधबी पुरी बुच
हाल ही में माधबी पुरी बुच को सेवी का नया चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है. यह सेबी बोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष है.
Q. 9) किस देश के महान स्पिनर सन्नी रामाधीन का निधन हो गया है?
Ans: वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज देश के महान स्पिनर सन्नी रामाधीन का 92 वर्ष में निधन हो गया है. वह उस टीम का हिस्सा थे जिसने 1950 में इंग्लैंड में अपनी पहली विदेशी श्रृंखला जीती थी.
Q. 10) हाल ही में किस देश ने 390 मिल की ऊंचाई और 190 मिल की रेंज वाली नई बैलेस्टिक मिसाइल लॉन्च की है?
Ans: उत्तर कोरिया
उत्तर कोरिया ने हाल ही में करीब 390 मील की ऊंचाई और 190 मिलकर रेंज वाली नहीं बैलेस्टिक मिसाइल लॉन्च की है.
Comments
Post a Comment