Q. 1) भारत का आयुध निर्माण दिवस कब मनाया जाता है?
Ans: 18 मार्च
आयुध निर्माण दिवस हर साल 18 मार्च को मनाया जाता है. भारत की सबसे पुरानी आयुध निर्माण कोलकाता के कोसीपोर में है.
Q. 2) अंतरराष्ट्रीय प्रसंता दिवस कब मनाया जाता है?
Ans: 20 मार्च
दुनिया भर में हर साल 20 मार्च को प्रसन्नता दिवस मनाया जाता है.
Q. 3) हाल ही में उज्जीवन लघु वित्त बैंक के नए मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans: रमेश मूर्ति
हाल ही में उज्जीवन लघु वित्त बैंक के नए मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में रमेश मूर्ति को नियुक्त किया गया है.
Q 4) हाल ही में किस संस्थान और आरबीआई इन्नोवेशन हब ने बूस्ट फिनटेक स्टार्टअप्स के साथ टाई अप किया है?
Ans: आईआईटी मद्रास
हाल ही में आईआईटी मद्रास संस्थान और आरबीआई इन्नोवेशन हब ने बूस्ट फिनटेक स्टार्टअप्स के साथ टाई अप किया है.
Q. 5) हाल ही में 'Rahul Bajaj: An Extraordinary Life' नामक पुस्तक को किसने लिखा है?
Ans: गीता पीरामल
हाल ही में 'Rahul Bajaj: An Extraordinary Life' नामक पुस्तक को गीता पीरामल ने लिखा है.
Q. 6) फ्लिपकार्ट हेल्थ+ के सीईओ कौन बने हैं?
Ans: प्रशांत झावेरी
फ्लिपकार्ट हेल्थ+ के सीईओ प्रशांत झावेरी बने हैं.
Q. 7) जारी एक रिपोर्ट के अनुसार सूचीबद्ध कंपनियों के बोर्ड में महिलाओं के मामले में कौन सा देश दक्षिण एशिया में पहले स्थान पर रहा है?
Ans: बांग्लादेश
हाल ही में ढाका स्टॉक एक्सचेंज और इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन के द्वारा जारी किए गए अध्ययन के मुताबिक सूचीबद्ध कंपनियों के बोर्ड में महिलाओं के मामले में भारत का पड़ोसी देश बांग्लादेश दक्षिण एशिया में पहले स्थान पर रहा है.
Q. 8) 2022 एम3एम हुरुन ग्लोबल लिस्ट में कौन पहले स्थान पर रहा है?
Ans: एलोन मस्क
रीयल्टी फर्म m3m के सहयोग से अनुसंधान और लग्जरी प्रकाशन समूह हुरुन इंडिया द्वारा प्रकाशित 2022 एम3एम हुरुन ग्लोबल वर्ल्ड रिच लिस्ट में स्पेसएक्स टेस्ला के संस्थापक एलोन मस्क 205 $1 की संपत्ति के साथ पहले स्थान पर रहे हैं.
Q. 9) हाल ही में किस बैंक को IFR एशिया वर्ल्ड 2021 में "एशियन बैंक ऑफ द ईयर" के अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
Ans: एक्सिस बैंक
देश के तीसरे सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक एक्सिस बैंक को हाल ही में IFR एशिया अवॉर्ड्स 2021 में "एशियन बैंक ऑफ द ईयर" के अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
Q. 10) हाल ही में यूजीन पार्कर का 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है वह कौन थे?
Ans: खगोल वैज्ञानिक
सौर भौतिकी में योगदान देने वाले अमेरिकी खगोल वैज्ञानिक यूजीन न्यूमैन पार्कर का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया है.
Comments
Post a Comment