Q. 1) विश्व मौसम विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है?
Ans: 23 मार्च
हर साल 23 मार्च को विश्व मौसम विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को विश्व मौसम विज्ञान संगठन की स्थापना के उपलक्ष में मनाया जाता है, जिसे 23 मार्च 1950 को स्थापित किया गया था. विश्व विज्ञान दिवस 2022 का थीम 'प्रारंभिक चेतावनी और प्रारंभिक कार्रवाई' है.
Q. 2) बिहार दिवस कब मनाया जाता है?
Ans: 22 मार्च
हर साल 22 मार्च को बिहार दिवस के रूप में मनाया जाता है. साल 2022 में बिहार दिवस की 110 वीं वर्षगांठ है. बिहार दिवस 1912 में बंगाल प्रेसिडेंसी से बिहार को अलग करने वाले अंग्रेजों की याद में मनाया जाता है. पटना को नए प्रांत की राजधानी के रूप में नामित किया गया था.
Q. 3) भारत और किस देश की सेना के बीच EX-DUSTLIK नामक संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास का तीसरा संस्करण 22 से 31 मार्च को शुरू होगा?
Ans: उज़्बेकिस्तान
भारत और उज़्बेकिस्तान देश की सेना के बीच EX-DUSTLIK नामक संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास का तीसरा संस्करण 22 से 31 मार्च को शुरू होगा.
Q 4) IQAir 2021 के विश्व गुणवत्ता रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर कौन है?
Ans: दिल्ली
IQAir 2021 के विश्व गुणवत्ता रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली है. लगातार दूसरे वर्ष भी दुनिया के सबसे प्रदूषित राजधानी शहर का दर्जा दिल्ली को दिया गया है. दिल्ली के बाद ढाका, एन' जमेना (चाड), दुशांबे (ताजिकिस्तान) और मस्कट (ओमान) क्रमशः शीर्ष पांच सबसे प्रदूषित राजधानी शहर है.
Q. 5) भारत का घरेलू फुटबाल टूर्नामेंट इंडियन सुपर लीग 2021 22 का खिताब किसने जीता है?
Ans: हैदराबाद एफसी
भारत का सबसे बड़ा घरेलू फुटबाल टूर्नामेंट इंडियन सुपर लीग 2021-22 का खिताब हैदराबाद एफसी ने जीता है. इंडियन सुपर लीग का यह आठवां संस्करण था. इसका फाइनल मैच का आयोजन गोवा के मडगांव के फर्मोंडा स्टेडियम में खेला गया.
Q. 6) नाइट फ्रैंक द्वारा जारी ग्लोबल हाउस प्राइस इंडेक्स Q4 2021 में भारत किस स्थान पर है?
Ans: 51 वें स्थान
नाइट फ्रैंक द्वारा जारी ग्लोबल हाउस प्राइस इंडेक्स Q4 2021 में भारत 51 वें स्थान पर है.
Q. 7) 2022 ऑल इंडिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत के लक्ष्य से में कौन सा स्थान हासिल किया है?
Ans: दूसरा
2022 ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत के लक्ष्य से ने दूसरा स्थान हासिल किया है.
Q. 8) 13 वां इंटरनेशनल चैंपियनशिप वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स 2022 कहां शुरू हुआ है?
Ans: दुबई
13 वां इंटरनेशनल चैंपियनशिप वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स 2022 दुबई मे शुरू हुआ है.
Q. 9) पद्म भूषण पुरस्कार प्राप्त करने वाले भारत के प्रथम पैरा एथलीट कौन बने हैं?
Ans: देवेंद्र झाझरिया
पद्म भूषण पुरस्कार प्राप्त करने वाले भारत के प्रथम पैरा एथलीट देवेंद्र झाझरिया बने हैं.
Q. 10) किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री सौमेलो बौबे माईगा का निधन हो गया है?
Ans: माली
माली देश के पूर्व प्रधानमंत्री सौमेलो बौबे माईगा का निधन हो गया है.
Comments
Post a Comment