Q. 1) विश्व मोटापा दिवस कब मनाया जाता है?
Ans: 4 मार्च
हर साल 4 मार्च को विश्व मोटापा दिवस के रूप में मनाया जाता है.
Q. 2) हाल ही में आईआईटीएम में अंतरराष्ट्रीय मानसून परियोजना कार्यालय लांच किया गया है?
Ans: आईआईटी पुणे
डॉ जितेंद्र सिंह ने हाल ही में भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान पुणे में अंतरराष्ट्रीय मानसून परियोजना कार्यालय लॉन्च किया है.
Q. 3) अंतरराष्ट्रीय ऋण एजेंसी का उपाध्यक्ष किसे नामित किया गया है?
Ans: जुनेद कमाल अहमद
विश्व बैंक के भारत निदेशक जुनैद कमाल अहमद को हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ऋण एजेंसी का उपाध्यक्ष नामित किया गया है.
Q. 4) नाइट फ्रैंक के द वेल्थ रिपोर्ट 2022 के नए संस्करण के मुताबिक विश्व स्तर पर अरबपतियों की आबादी में भारत कौन से स्थान पर रहा है?
Ans: तीसरे
नाइट फ्रैंक के द वेल्थ रिपोर्ट 2022 के नवीनतम संस्करण के मुताबिक 2021 में विश्व स्तर पर अरबपतियों की आबादी में भारत तीसरे स्थान पर रहा हैै. इस संस्करण में संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन पहले स्थान पर रहे हैं.
Q. 5) हाल ही में ऊंटो की संख्या में लगातार गिरावट के बाद किस राज्य सरकार ने "ऊंट संरक्षण एवं विकास नीति" की घोषणा की है?
Ans: राजस्थान सरकार
हाल ही में ऊंटों की संख्या में लगातार गिरावट के बाद राजस्थान सरकार ने "ऊंट संरक्षण एवं विकास नीति" की घोषणा की है. राजस्थान सरकार ने ऊंटो के पालन संरक्षण और समग्र विकास के लिए ₹10 करोड़ का बजट आवंटित किया है. ऊंट राजस्थान का राज्य पशु है.
Q. 6) एलआईसी म्यूचुअल फंड के नए एमडी और सीईओ कौन बने हैं?
Ans: टी एस रामकृष्णन
एलआईसी म्यूचुअल फंड के नए एमडी और सीईओ टी एस रामकृष्णन बने हैं.
Q. 7) यशराज फिल्म्स के नए सीईओ कौन बने हैं?
Ans: अक्षय विधानी
फिल्म निर्माण और वितरण कंपनी यशराज फिल्म्स ने अक्षय विधानी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नामित किया है.
Q. 8) मिस्र के काहिरा में चल रहे 2022 अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन विश्व कप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कितने स्वर्ण पदक जीता है?
Ans: सौरभ चौधरी
भारतीय निशानेबाज सौरभ चौधरी ने मिस्र के काहिरा में चल रहे 2022 अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन विश्व कप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है.
Q. 9) मार्च 2022 में भारत और अमेरिका ने 19वीं सैन्य सहयोग बैठक कहां आयोजित की है?
Ans: आगरा
मार्च 2022 में भारत और अमेरिका ने 19वीं सैन्य सहयोग बैठक आगरा में आयोजित की है.
Q. 10) हाल ही में फ्यूचर जेनराली ने किस पालतू जानवर के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की है?
Ans: कुत्ता
हाल ही में फ्यूचर जेनराली ने पालतू जानवर कुत्ता के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की है.
Comments
Post a Comment