Q. 1) भारतीय वायु सेना की पश्चिमी कमान के नए कमांडिंग इन चीफ कौन बने हैं?
Ans: श्री कुमार प्रभकरण
भारतीय वायु सेना की पश्चिमी कमान के नए कमांडिंग इन चीफ श्री कुमार प्रभकरण बने हैं.
Q. 2) श्री निवेता, ईशा और रुचिता ने आईएसएसएफ विश्व कप निशानेबाजी में भारत के लिए कौन सा पदक जीता है?
Ans: स्वर्ण पदक
श्री निवेता, ईशा और रुचिता ने आईएसएसएफ विश्व कप निशानेबाजी में भारत के लिए महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता है.
Q. 3) हाल ही में किस के द्वारा 5 मार्च से 2 दिनों के लिए सागर परिक्रमा की यात्रा शुरू किया गया है?
Ans: पुरुषोत्तम रुपाला
केंद्रीय मत्स्य पालन और पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने सागर परिक्रमा के पहले चरण गुजरात में 5 मार्च से 2 दिनों के लिए शुरू किया है. सागर परिक्रमा की यह यात्रा देश की खाद्य सुरक्षा तटीय मछुआरों समुदायों की आजीविका और समुद्री इकोसिस्टम की सुरक्षा के लिए समुद्री मत्स्य संसाधनों के उपयोग में स्थाई संतुलन पर केंद्रित होगी.
Q. 4) हाल ही में किस मंत्रालय ने बेंगलुरु के सहयोग से "स्त्री मनोरक्षा परियोजना" शुरू की है?
Ans: महिला और बाल विकास मंत्रालय
बेंगलुरु के सहयोग से हाल ही में महिला और बाल विकास मंत्रालय ने पूरे भारत में महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य में सुधार के उद्देश्य से "स्त्री मनोरक्षा परियोजना" शुरू की हैं.
Q. 5) सतत विकास सूचकांक 2021 में भारत कौन से स्थान पर रहा है?
Ans: 120 वें स्थान
सतत विकास सूचकांक 2021 में भारत 120 वें स्थान पर रहा है.
Q. 6) टाटा आई पी एल 2022 के लिए किस घरेलू कार्ड भुगतान नेटवर्क को ऑफिशियल पार्टनर बनाया गया है?
Ans: रुपे
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया(एनपीसीआई) द्वारा लांच किए गए अपनी तरह का पहला डोमेस्टिक कार्ड पेमेंट्स नेटवर्क रूपे को हाल ही में टाटा आईपीएल 2022 के लिए ऑफिशियल पार्टनर बनाया गया है.
Q. 7) कौन सी एयर लाइंस सौर ईंधन का उपयोग करने वाली विश्व की पहली एयर लाइन बनने की योजना बना रही है?
Ans: स्विस एयर लाइंस
स्विस एयरलाइंस हाल ही में स्वर ईंधन का उपयोग करने वाली विश्व की पहली और लाइन बनने की योजना बना रही है. स्विस एयर लाइंस लुफ्थांसा की एयरलाइन है.
Q. 8) हाल ही में किस आईआईटी के शोधकर्ताओं ने एक बायोडिग्रेडेबल नैनोपार्टिकल विकसित किया है?
Ans: आईआईटी कानपुर
आईआईटी कानपुर के शोधकर्ताओं ने हाल ही में एक बायोडिग्रेडेबल नैनोपार्टिकल विकसित किया है. जिसका प्रयोग फसलों को बैक्टीरिया और फंगल बीमारियों से बचाने के लिए रासायनिक आधारित कीटनाशकों के विकल्प के रूप में किया जा सकता है.
Q. 9) अमेरिका, यूरोपीय संघ और ब्रिटेन ने किस देश पर और आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए हैं?
Ans: रूस
अमेरिका, यूरोपीय संघ और ब्रिटेन ने रूस पर और आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए हैं. रूस के कुछ बैंकों को स्विफ्ट सिस्टम से बाहर किया गया है.
Q. 10) हाल ही में किस देश के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रॉड मार्श का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
Ans: ऑस्ट्रेलिया
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रॉड मार्श का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है.
Comments
Post a Comment