Q. 1) भारत के किस राज्य को पहला फ्लोटिंग स्टोरेज और रिगैसीफिकेशन यूनिट होएग जायंट एच-जयगढ एनर्जी के टर्मिनल को प्राप्त हुआ है?
Ans: महाराष्ट्र
भारत का पहला फ्लोटिंग स्टोरेज और रिगैसीफिकेशन यूनिट होएग जायंट हाल ही में महाराष्ट्र में एच-जयगढ़ एनर्जी के टर्मिनल को प्राप्त हुआ है.
Q. 2) किस अंतरिक्ष एजेंसी ने यूरोपा क्लिपर अंतरिक्ष यान विकसित करने शुरू कर दिया है?
Ans: नासा
अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने यूरोपा क्लिपर अंतरिक्ष यान विकसित करने शुरू कर दिया है.
Q. 3) हाल ही में कौन सा राज्य आंतरिक मामलों की जांच के लिए सीबीआई से सहमति वापस लेने वाला देश का 9 वां राज्य बन गया है ?
Ans: मेघालय
मेघालय राज्य हाल ही में राज्य में मामलों की जांच के लिए सीबीआई से सहमति वापस लेने वाला देश का 9 वां राज्य बन गया है.
Q. 4) राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans: एम एम श्रीवास्तव
राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस के रूप में एमएम श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है.
Q. 5) किस बैंक के साथ इंडियन ऑयल ने सह ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के लिए साझेदारी की है?
Ans: कोटक महिंद्रा बैंक
कोटक महिंद्रा बैंक के साथ इंडियन ऑयल ने सह ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के लिए साझेदारी की है.
Q. 6) स्टडी इन इंडिया मीट 2022 का उद्घाटन कहां हुआ है?
Ans: ढाका
स्टडी इन इंडिया मीट 2022 का उद्घाटन ढाका में हुआ है.
Q. 7) अरुणाचल प्रदेश का ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा कहां बनाया गया है?
Ans: होलोंगी
अरुणाचल प्रदेश का ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा होलोंगी में बनाया गया है.
Q. 8) वर्ष 2022 के शीतकालीन पैराओलंपिक खेलों में किन दो देशों पर प्रतिबंध लगाया गया है?
Ans: रूस और बेलारूस
साल 2022 के शीतकालीन पैराओलंपिक खेलों में रूस और बेलारूस देशों पर प्रतिबंध लगाया गया है.
Q. 9) भारत के किस राज्य में होने वाले एशिया के सबसे बड़े डिफेंस एक्सपो 2022 को स्थगित कर दिया गया है?
Ans: गांधीनगर
भारत के राज्य गुजरात के गांधीनगर में एशिया के सबसे बड़े डिफेंस एक्सपो 2022 को स्थगित कर दिया गया है.
Q. 10) हाल ही में एलन लैड जूनियर का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उन्हें किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
Ans: ऑस्कर
ऑस्कर विजेता निर्माता एलन लैड जूनियर का हाल ही में 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है.
Comments
Post a Comment