करेंट अफेयर्स क्विज 20 मार्च Q 1 ) पूरे भारत में आयुध निर्माण दिवस कब मनाया जाता है? a) 17 मार्च b) 18 मार्च c) 19 मार्च d) 20 मार्च Ans: b) 18 मार्च पूरे भारत में हर साल 18 मार्च को आयुध निर्माण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को पूरे भारत में राइफल बंदूक के तोपखाने गोला बारूद आदि को प्रदर्शित करके मनाया जाता है, यह प्रदर्शनकारियों द्वारा किया जाता है। इस समारोह की शुरुआत परेड के साथ होती है। Q 2 ) भारत के किस नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा आर्च ब्रिज बनाया जा रहा है? a) चिनाब नदी b) गंगा नदी c) कावेरी नदी d) दामोदर नदी Ans: a) चिनाब नदी भारत के कश्मीर में चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा आर्च ब्रिज बनाया जा रहा है। यह ब्रिज पेरिस के एफिल टावर से भी ऊंचा होगा। Q 3 ) ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले सबसे युवा भारतीय इनमें से कौन है? a) आशीष पात्रा b) चितरंजन स्वामी c) नीलकंठ तेज d) प्रणय हारे Ans: d) प्रणय हारे हाल ही में ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले प्रणय हारे भारत के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उनकी उम्र 19 व...
Current affairs, gk MCQs for SSC, RRB NTPC, UPSC exams.