Skip to main content

Posts

Showing posts with the label करेंट अफेयर्स क्विज

करेंट अफेयर्स 20 मार्च

करेंट अफेयर्स क्विज 20 मार्च Q 1 ) पूरे भारत में आयुध निर्माण दिवस कब मनाया जाता है? a) 17 मार्च b) 18 मार्च c) 19 मार्च d) 20 मार्च Ans: b) 18 मार्च पूरे भारत में हर साल 18 मार्च को आयुध निर्माण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को पूरे भारत में राइफल बंदूक के तोपखाने गोला बारूद आदि को प्रदर्शित करके मनाया जाता है, यह प्रदर्शनकारियों द्वारा किया जाता है। इस समारोह की शुरुआत परेड के साथ होती है। Q 2 ) भारत के किस नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा आर्च ब्रिज बनाया जा रहा है? a) चिनाब नदी b) गंगा नदी c) कावेरी नदी d) दामोदर नदी Ans: a) चिनाब नदी भारत के कश्मीर में चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा आर्च ब्रिज बनाया जा रहा है। यह ब्रिज पेरिस के एफिल टावर से भी ऊंचा होगा। Q 3 ) ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले सबसे युवा भारतीय इनमें से कौन है? a) आशीष पात्रा b) चितरंजन स्वामी c) नीलकंठ तेज d) प्रणय हारे Ans: d) प्रणय हारे हाल ही में ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले प्रणय हारे भारत के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उनकी उम्र 19 व...

Current Affairs 19 March 2021

करेंट अफेयर्स क्विज 19 मार्च Q 1 ) राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस कब मनाया जाता है? a) 15 मार्च b) 16 मार्च c) 17 मार्च d) 18 मार्च Ans: b) 16 मार्च पूरे भारत में हर साल 16 मार्च को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है राष्ट्री के लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करना। Q 2 ) फेडरेशन कप सीनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में किस महिला धावक ने 100 मीटर की दौड़ में जीत हासिल की है? a) दुती चंद b) एस धनलक्ष्मी c) अर्चना सुसींद्रन d) हिमा दास Ans: b) एस धनलक्ष्मी फेडरेशन कप सीनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 100 मीटर की दौड़ में धावक एस धनलक्ष्मी ने जीत हासिल की है। वह राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक दुती चंद को उन्होंने हराया है। Q 3 ) इंटरनेशनल वुमन ऑफ करेंज  2021 से किसे सम्मानित किया गया है? a) किरण बेदी b) कौसल्या शंकर c) राधा अय्यर d) भवानी साह Ans: b) कौसल्या शंकर इंटरनेशनल वुमन ऑफ करेज 2021 से कौसल्य शंकर को सम्मानित किया गया है।  Q 4 ) निम्न में से कौन सी महिला फेंसर ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला बनी है? a) विन...

करेंट अफेयर्स 4 मार्च, Current Affairs 4 March 2021

करेंट अफेयर्स 4 मार्च Q 1 ) वर्ल्ड हियरिंग डे कब मनाया जाता है? a) 1 मार्च b) 2 मार्च c) 3 मार्च d) 4 मार्च Ans: c) 3 मार्च 3 मार्च को हर साल दुनिया भर में “विश्व सुनवाई दिवस या वर्ल्ड हियरिंग डे” के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है बहरापन और सुनने में होने वाली परेशानी को रोकने के बारे में जागरूकता बढ़ाने और कान और सुनने के लिए जरूरी देखभाल को बढ़ावा देने के लिए इस दिवस को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मनाया जाता है। Q 2 ) महान गायिका डॉक्टर ओमनाकुट्टी को “स्वाति संगीता पुरस्कारम 2020” से सम्मानित किया गया है। यह किस राज्य की गायिका है? a) कर्नाटक b) महाराष्ट्र c) पश्चिम बंगाल d) छत्तीसगढ़ Ans: a) कर्नाटक कर्नाटक राज्य की महान गायिका डॉक्टर ओमनाकुट्टी को “स्वाति संगीता पुरस्कार 2020” से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार केरल में संगीत के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार है। इस सम्मान के तौर पर उन्हें एक सर्टिफिकेट और 20 लाख की राशि प्रदान की गई है। Q 3 ) प्रेस सूचना ब्यूरो के प्रधान महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? a) राम नारायण स्वामी...

करेंट अफेयर्स क्विज 3 मार्च, Current Affairs 3 March in Hindi

करेंट अफेयर्स 3 मार्च,  करेंट अफेयर्स क्विज 3 मार्च,  Current Affairs 3 March in Hindi Q 1) हाल ही में 24 वें यूक्रेन कुस्ती स्पर्धा में किस भारतीय महिला पहलवान ने स्वर्ण पदक जीता है? a) गीता फोगाट b) विनेश फोगट c) अरुणा राय d) शकुंतला पात्र Ans: b) विनेश फोगट 2021 में आयोजित 53 किलोग्राम वर्ग में उत्कृष्ट यूक्रेनी पहलवानों और कोच मेमोरियल टूर्नामेंट में भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने स्वर्ण पदक जीता है। यह टूर्नामेंट यूक्रेन में आयोजित किया गया था। Q 2) शून्य भेदभाव दिवस कब मनाया जाता है? a) 1 मार्च b) 2 मार्च c) 3 मार्च d) 4 मार्च Ans: a) 1 मार्च 1 मार्च को विश्व स्तर पर शून्य भेदभाव दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों द्वारा मनाया जाता है। शून्य भेदभाव दिवस मनाने का उद्देश्य है उम्र लिंग राष्ट्रीयता जातीयता रंग सेक्सुअलिटी आदि की मानव अधिकारों की रक्षा करने तथा सतत विकास लक्ष्य को प्राप्त करने भेदभाव पूर्ण कानूनों को हटाने और निष्पक्ष न्याय और समानता सुनिश्चित करने के लिए मनाया जाता है। Q 3 ) निम्न में से किस नेता को वैश...

Current Affairs in Hindi 2 March, करेंट अफेयर्स 2 मार्च

Current Affairs in Hindi 2 March  करेंट अफेयर्स 2 मार्च  Q 1) हर साल वर्ल्ड एनजीओ दिवस कब मनाया जाता है? a)27 फरवरी b) 28 फरवरी c) 1 मार्च d) 2 मार्च Ans: (a) 27 फरवरी Q 2 ) ‘लालटेन महोत्सव' किस देश में मनाया जाता है? a)जापान b) अफगानिस्तान c) चीन d) इराक Ans: c) चीन Q 3 ) हाल ही में भारत के किस क्रिकेटर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है? a) इरफान पठान b) यूसुफ पठान c) हार्दिक पांड्या d) विराट कोहली Ans: (b) यूसुफ पठान Q 4 ) किस राज्य में टीका का दूसरा चरण शुरू करने की घोषणा की गई है? a)राजस्थान b) गुजरात c) छत्तीसगढ़ d) बिहार Ans: (b) गुजरात Q 5 ) किस राज्य में ‘अटुकल पोंगला उत्सव' का आयोजन किया गया है? a) बेंगलुरु b) तेलंगाना c) केरल d) आंध्र प्रदेश Ans: (c) केरल Q 6 ) बजट मोबाइल एप्प किस राज्य सरकार द्वारा लांच किया गया है? a) गुजरात b) महाराष्ट्र c) हरियाणा d) उत्तर प्रदेश Ans: (a) गुजरात Q 7 )  सामूहिक टीकाकरण अभियान किस देश में शुरू किया गया है? a) कनाडा b) अमेरिका c) दक्षिण कोरिया d) ब्राजील Ans: (c) दक्षिण कोरिया Q 8 ) लौटने वाले प्रवासियों ...

Current Affairs in Hindi 1 March, करेंट अफेयर्स 1 मार्च

Current Affairs in Hindi 1 March करेंट अफेयर्स 1 मार्च क्विज Q1) 47 वे खजुराहो नृत्य महोत्सव 2021 का शुरुआत किस राज्य में किया गया? (a) मध्य प्रदेश (b)  उत्तर प्रदेश (c) छत्तीसगढ़ (d) झारखंड (e) महाराष्ट्र उत्तर: (a) मध्य प्रदेश Q2) Asian Development Bank ने अपने नए प्रबंध निर्देशक के रूप में किसे नियुक्त किया है? (a) वाय उम हो (b) किम जोंग पी (c) जिन पी चिंग (d) होवांग हो (e) वूचॉन्ग उम उत्तर: e) वूचॉन्ग उम Q3) दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के द्वारा किस शहर में किया गया? (a) अहमदाबाद (b) कोलकाता (c) रांची (d) मुंबई (e) दिल्ली उत्तर: (a) अहमदाबाद Q4) फरवरी 2021 में रिलायंस जियो किस राज्य के सबसे बड़े दूरसंचार ऑपरेटर के रूप में उभर कर आया है? (a) हरियाणा (b) महाराष्ट्र (c) झारखंड (d) उत्तर प्रदेश (e) गुजरात उत्तर: (e) गुजरात Q5) भारत के किस राज्य ने सिंगापुर को युद्धऻ चावल निर्यात करने का फैसला किया है? (a) पश्चिम बंगाल (b) उत्तर प्रदेश (c) मध्य प्रदेश (d) राजस्थान (e) महाराष्ट्र उत्तर: (b) उत्तर प्रदेश Q6) हाल में किस अरब देश ने महिल...

Current Affairs 28 February करेंट अफेयर्स 28 फरवरी

Current Affairs in Hindi 28 February करेंट अफेयर्स 28 फरवरी Q1) पूर्वी भारत के पहले कौशल विश्वविद्यालय के स्थापना किस राज्य में की जाएगी? (a) मेघालय (b) असम (c) झारखंड (d) नागालैंड (e) मिजोरम उत्तर: (b) असम Q2) हाल में ही होशंगाबाद शहर का नाम बदलकर नर्मदा पुरम रखा जाएगा। होशंगाबाद शहर भारत के किस राज्य में स्थित है? (a) महाराष्ट्र (b) मध्य प्रदेश (c) हिमाचल प्रदेश (d) तेलंगाना (e) आंध्र प्रदेश उत्तर: (b) मध्य प्रदेश Q3) साल 2021 में भारत के किस राज्य ने सर्वप्रथम पेपरलेस बजट पेश किया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) तेलंगाना (c) कनार्टक (d) त्रिपुरा (e) केरल उत्तर: (a) उत्तर प्रदेश Q4) भारत के किस राज्य ने सर्वप्रथम महिलाओं को पति की पैतृक संपत्ति में स्वामित्व का अधिकार देने की घोषणा की है? (a) हरियाणा (b) पंजाब (c) केरल (d) उत्तराखंड (e) पश्चिम बंगाल उत्तर: (d) उत्तराखंड Q5) अब्दुल हमीद दरीबा ने किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में पद ग्रहण किया है ? (a) लिबिया गणराज्य (b) यमन  (c) सुडान (d) मिश्र (e) नाईजीरिया उत्तर: (a) लिबिया गणराज्य Q6) भारत के पहले डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना किस राज्...