करेंट अफेयर्स क्विज 19 मार्च Q 1 ) राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस कब मनाया जाता है? a) 15 मार्च b) 16 मार्च c) 17 मार्च d) 18 मार्च Ans: b) 16 मार्च पूरे भारत में हर साल 16 मार्च को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है राष्ट्री के लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करना। Q 2 ) फेडरेशन कप सीनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में किस महिला धावक ने 100 मीटर की दौड़ में जीत हासिल की है? a) दुती चंद b) एस धनलक्ष्मी c) अर्चना सुसींद्रन d) हिमा दास Ans: b) एस धनलक्ष्मी फेडरेशन कप सीनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 100 मीटर की दौड़ में धावक एस धनलक्ष्मी ने जीत हासिल की है। वह राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक दुती चंद को उन्होंने हराया है। Q 3 ) इंटरनेशनल वुमन ऑफ करेंज 2021 से किसे सम्मानित किया गया है? a) किरण बेदी b) कौसल्या शंकर c) राधा अय्यर d) भवानी साह Ans: b) कौसल्या शंकर इंटरनेशनल वुमन ऑफ करेज 2021 से कौसल्य शंकर को सम्मानित किया गया है। Q 4 ) निम्न में से कौन सी महिला फेंसर ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला बनी है? a) विन...
Current affairs, gk MCQs for SSC, RRB NTPC, UPSC exams.