Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Current affairs quiz

करेंट अफेयर्स 14 March 2022

करेंट अफेयर्स क्विज, करेंट अफेयर्स वन लाइनर Q.1) केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारत के किस शहर में पहले ड्रोन स्कूल का उद्घाटन किया है? Ans: ग्वालियर (मध्य प्रदेश) Q.2) स्वीडन देश के गोथेनबर्ग यूनिवर्सिटी के वी डेम संस्था न के द्वारा जारी डेमोक्रेसी रिपोर्ट 2022 में भारत किस स्थान पर है? Ans: 93 वें Q.3) भारतीय रिज़र्व बैंक ने किस पेमेंट बैंक को नए ग्राहकों के ऑनबोर्डिंग पर रोक लगाया है? Ans: पेटीएम पेमेंट बैंक Q.4) पाई दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 14 मार्च Q.5) इंटरनेशनल एयरपोर्ट काउंसिल (ए सी आई) द्वारा साल 2021 के एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी के सर्वेक्षण में भारत के कितने एयरपोर्ट्स को जगह मिला है? Ans: 6 एयरपोर्ट्स Q.6) भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? Ans: देबाशीष पांडा Q.7) भारत के किस राज्य सरकार ने " मुख्यमंत्री चा श्रमि कल्याण प्रकल्प " योजना की शुरुआत की है? Ans: त्रिपुरा राज्य सरकार Q.8) कोलगेट पामोलिव ने अपने नए एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया है? Ans: प्रभा नरसि...

करेंट अफेयर्स क्विज 25 मई 2021

करंट अफेयर्स 25 मई 2021 Q.1) भारत में साल के जून से सितंबर महीने की वर्षा ऋतु को किस मौसम के नाम से जाना जाता है? a) दक्षिण पश्चिम मानसून b) उत्तर-पूर्वी मानसून c) दक्षिण मानसून d) उत्तर पश्चिम मानसून Ans: a) दक्षिण पश्चिम मानसून Explain: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के द्वारा प्रत्येक वर्ष जून से सितंबर के वर्षाकाल के पहले दक्षिण पश्चिम मानसून के बारे में घोषणा की जाती है। भारत के कृषि कार्य हेतु इस मानसून का बड़ा महत्व है। Q.2) भारत में सर्वप्रथम किस नगर निगम ने सब्जियों की बिक्री हेतु मोबाइल वेंडिंग वाहन लॉन्च किया है? a) दिल्ली नगर निगम b) मदुरई नगर निगम c) बृहद मुंबई नगर निगम d) उडुपी नगर निगम Ans: b) मदुरई नगर निगम Explain: मदुरई नगर निगम ने लगातार हो रहे लॉकडाउन के बीच लोगों की सुविधा के लिए मोबाइल सब्जी वेंडिंग वाहन लॉन्च किए हैं। Q.3) "बी विद योगा बी एट होम" नामक वेबीनार किस मंत्रालय के द्वारा आयोजित किया जा रहा है ? a) खेल मंत्रालय b) भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान c) आयुष मंत्रालय d) इंडियन मेडिकल एसोसिएशन Ans: c) आयुष मंत्रालय Explain: आयुष मंत्रालय के द्वारा अंतर्राष्ट्र...

करेंट अफेयर्स 13 मार्च

 करेंट अफेयर्स क्विज 13 मार्च Q 1 ) भारत में 2 दिनों तक चलने वाले गुड महोत्सव का आयोजन किस शहर में किया गया है? a) गुड़गांव b) लखनऊ c) कोलकाता d) गोवा Ans: (b) लखनऊ Q 2 ) हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किसे बैटन ऑफ ऑनर भेंट किया है ? a) किरण बेदी b) स्मृति ईरानी c) जया बच्चन d) उर्मिला मातोंडकर Ans: a) किरण बेदी भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में पुडुचेरी के पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर किरण बेदी को बैटल ऑफ ऑनर और एक प्रशंसा पत्र प्रदान किया। Q 3 ) ऑल विमेन परेड का आयोजन किस राज्य के पुलिस विभाग द्वारा किया गया है? a) दिल्ली  b) हरियाणा c) हिमाचल प्रदेश d) महाराष्ट्र Ans: c) हिमाचल प्रदेश Q 4 ) भारत के किस शहर में सबसे बड़ा किडनी डायलिसिस हॉस्पिटल खोला गया है? a) दिल्ली b) कोलकाता c) मुंबई d) चेन्नई Ans: a) दिल्ली Q 5 ) आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए एक अभियान शुरू किया गया है। यह किस राज्य में शुरू किया गया है? a) उत्तर प्रदेश b) राजस्थान  c) छत्तीसगढ़ d) पश्चिम बंगाल Ans: a) उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आयुष्...