करेंट अफेयर्स क्विज, करेंट अफेयर्स वन लाइनर Q.1) केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारत के किस शहर में पहले ड्रोन स्कूल का उद्घाटन किया है? Ans: ग्वालियर (मध्य प्रदेश) Q.2) स्वीडन देश के गोथेनबर्ग यूनिवर्सिटी के वी डेम संस्था न के द्वारा जारी डेमोक्रेसी रिपोर्ट 2022 में भारत किस स्थान पर है? Ans: 93 वें Q.3) भारतीय रिज़र्व बैंक ने किस पेमेंट बैंक को नए ग्राहकों के ऑनबोर्डिंग पर रोक लगाया है? Ans: पेटीएम पेमेंट बैंक Q.4) पाई दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 14 मार्च Q.5) इंटरनेशनल एयरपोर्ट काउंसिल (ए सी आई) द्वारा साल 2021 के एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी के सर्वेक्षण में भारत के कितने एयरपोर्ट्स को जगह मिला है? Ans: 6 एयरपोर्ट्स Q.6) भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? Ans: देबाशीष पांडा Q.7) भारत के किस राज्य सरकार ने " मुख्यमंत्री चा श्रमि कल्याण प्रकल्प " योजना की शुरुआत की है? Ans: त्रिपुरा राज्य सरकार Q.8) कोलगेट पामोलिव ने अपने नए एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया है? Ans: प्रभा नरसि...
Current affairs, gk MCQs for SSC, RRB NTPC, UPSC exams.