Skip to main content

Posts

Showing posts with the label GK quiz

करेंट अफेयर्स 14 March 2022

करेंट अफेयर्स क्विज, करेंट अफेयर्स वन लाइनर Q.1) केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारत के किस शहर में पहले ड्रोन स्कूल का उद्घाटन किया है? Ans: ग्वालियर (मध्य प्रदेश) Q.2) स्वीडन देश के गोथेनबर्ग यूनिवर्सिटी के वी डेम संस्था न के द्वारा जारी डेमोक्रेसी रिपोर्ट 2022 में भारत किस स्थान पर है? Ans: 93 वें Q.3) भारतीय रिज़र्व बैंक ने किस पेमेंट बैंक को नए ग्राहकों के ऑनबोर्डिंग पर रोक लगाया है? Ans: पेटीएम पेमेंट बैंक Q.4) पाई दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 14 मार्च Q.5) इंटरनेशनल एयरपोर्ट काउंसिल (ए सी आई) द्वारा साल 2021 के एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी के सर्वेक्षण में भारत के कितने एयरपोर्ट्स को जगह मिला है? Ans: 6 एयरपोर्ट्स Q.6) भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? Ans: देबाशीष पांडा Q.7) भारत के किस राज्य सरकार ने " मुख्यमंत्री चा श्रमि कल्याण प्रकल्प " योजना की शुरुआत की है? Ans: त्रिपुरा राज्य सरकार Q.8) कोलगेट पामोलिव ने अपने नए एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया है? Ans: प्रभा नरसि...