Gk Current affairs MCQs for SSC exam, Railway NTPC Q) मानव शरीर के मांसपेशियों में किस अम्ल के जमा होने से थकावट महसूस होता है ? a)टार्टरिक अम्ल b)अमीनो अम्ल c)लैक्टिक अम्ल d) साइट्रिक अम्ल Ans: c)लैक्टिक अम्ल. Q) निम्न में से कौन सा जंतु का आकार पैर के चप्पल के आकार के जैसा होता है? a) अमीबा b) पैरामीशियम c) कवक d) शैवाल Ans:b) पैरामीशियम, Q) काजू की खेती करने के लिए निम्न में से कौन सी मिट्टी सबसे उपयुक्त है? a) काली मिट्टी b) जलोढ़ मिट्टी c) रेतीली दोमट मिट्टी d) लाल मिट्टी Ans:c) रेतीली दोमट मिट्टी. Q)‘क्रिकेट का जन्मदाता’ किस देश को माना जाता है? a)स्कॉटलैंड b)इंग्लैंड c)ऑस्ट्रेलिया d)वेल्स Ans:b)इंग्लैंड Q) सिग्मो फेस्टिवल का आयोजन किस राज्य में किया जाता है? a) महाराष्ट्र b) गोवा c) सिक्किम d) कर्नाटक Ans:b)गोवा Q) भारत का पहला खिलौना क्लस्टर "कोप्पल टॉय क्लस्टर" किस राज्य में स्थित है? a) महाराष्ट्र b) गुजरात c) पश्चिम बंगाल d) कर्नाटक Ans: d) कर्नाटक Q) वर्ल्ड इकोनामी 2022 किस संस्था ने पेश किया है? a) एशियन डेवलपमेंट बैंक b) आईएमएफ c) विश्व बैंक d...
Current affairs, gk MCQs for SSC, RRB NTPC, UPSC exams.