Skip to main content

Posts

Showing posts with the label current Affairs today

करेंट अफेयर्स 14 March 2022

करेंट अफेयर्स क्विज, करेंट अफेयर्स वन लाइनर Q.1) केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारत के किस शहर में पहले ड्रोन स्कूल का उद्घाटन किया है? Ans: ग्वालियर (मध्य प्रदेश) Q.2) स्वीडन देश के गोथेनबर्ग यूनिवर्सिटी के वी डेम संस्था न के द्वारा जारी डेमोक्रेसी रिपोर्ट 2022 में भारत किस स्थान पर है? Ans: 93 वें Q.3) भारतीय रिज़र्व बैंक ने किस पेमेंट बैंक को नए ग्राहकों के ऑनबोर्डिंग पर रोक लगाया है? Ans: पेटीएम पेमेंट बैंक Q.4) पाई दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 14 मार्च Q.5) इंटरनेशनल एयरपोर्ट काउंसिल (ए सी आई) द्वारा साल 2021 के एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी के सर्वेक्षण में भारत के कितने एयरपोर्ट्स को जगह मिला है? Ans: 6 एयरपोर्ट्स Q.6) भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? Ans: देबाशीष पांडा Q.7) भारत के किस राज्य सरकार ने " मुख्यमंत्री चा श्रमि कल्याण प्रकल्प " योजना की शुरुआत की है? Ans: त्रिपुरा राज्य सरकार Q.8) कोलगेट पामोलिव ने अपने नए एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया है? Ans: प्रभा नरसि...

करेंट अफेयर्स क्विज 18 June

Current affairs 18 June 2021 करेंट अफेयर्स क्विज  Q 1) "डीप ओशियन" मिशन किस मंत्रालय के द्वारा शुरू किया गया है? a) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय b) वन संसाधन विकास मंत्रालय c) नीति आयोग d) जहाजरानी मंत्रालय Ans: a) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने डिप ओशियन मिशन की शुरुआत की है यह एक 5 वर्षीय मिशन है जिसका उद्देश्य सरकार की ब्लू इकोनामी पहल का समर्थन करना है। इस मिशन के अंतर्गत डिप ओशियनशन एक्सप्लोरेशन, उन्नत समुद्री स्टेशन, डीप ओशियन माइनिंग, समुद्री जैव विविधता की खोज तथा संरक्षण, महासागरीय जलवायु परिवर्तन इत्यादि के ऊपर काम करना है। Q 2) नैसकॉम ने किस राज्य सरकार से मिलकर AI मिशन के अंतर्गत रेव अप नामक त्वरित कार्यक्रम शुरू किया है? a) आंध्र प्रदेश सरकार b) कर्नाटक सरकार c) महाराष्ट्र सरकार d) तेलंगाना सरकार Ans: d) तेलंगाना सरकार नैसकॉम ने तेलंगाना सरकार के साथ मिलकर तेलंगाना एआई मिशन शुरू किया है, जिसका मकसद है तेलंगाना राज्य में ए आई स्टार्टअप को बढ़ावा देना। Q 3) भारत में नमस्ते योग नमक ऐप किस मंत्रालय ने लॉन्च किया है? a) आयुष मंत्रालय b) नीति आयोग c) स्...

Current Affairs 19 March 2021

करेंट अफेयर्स क्विज 19 मार्च Q 1 ) राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस कब मनाया जाता है? a) 15 मार्च b) 16 मार्च c) 17 मार्च d) 18 मार्च Ans: b) 16 मार्च पूरे भारत में हर साल 16 मार्च को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है राष्ट्री के लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करना। Q 2 ) फेडरेशन कप सीनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में किस महिला धावक ने 100 मीटर की दौड़ में जीत हासिल की है? a) दुती चंद b) एस धनलक्ष्मी c) अर्चना सुसींद्रन d) हिमा दास Ans: b) एस धनलक्ष्मी फेडरेशन कप सीनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 100 मीटर की दौड़ में धावक एस धनलक्ष्मी ने जीत हासिल की है। वह राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक दुती चंद को उन्होंने हराया है। Q 3 ) इंटरनेशनल वुमन ऑफ करेंज  2021 से किसे सम्मानित किया गया है? a) किरण बेदी b) कौसल्या शंकर c) राधा अय्यर d) भवानी साह Ans: b) कौसल्या शंकर इंटरनेशनल वुमन ऑफ करेज 2021 से कौसल्य शंकर को सम्मानित किया गया है।  Q 4 ) निम्न में से कौन सी महिला फेंसर ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला बनी है? a) विन...

Current Affairs 24 Aug

Q 1 ) विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस किस दिन मनाया जाता है? a) 21 अगस्त b) 22 अगस्त c) 23 अगस्त d) 24 अगस्त Ans:a) 21 अगस्त हर साल पूरे विश्व में 21 अगस्त को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया जाता है। वृद्ध लोगों के योगदान को चिन्हित करने तथा बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार को कम करने और उनके प्रति प्यार और सम्मान को जताने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है। Q 2 ) किस राज्य में पुलिस द्वारा "एक संकल्प- बुजुर्गों के नाम" अभियान चलाया जा रहा है? a) उत्तर प्रदेश b) मध्य प्रदेश c) पंजाब d) गुजरात Ans:b) मध्य प्रदेश एक संकल्प बुजुर्गों के नाम अभियान मध्य प्रदेश राज्य में छतरपुर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है। अकेले रहने वाले बुजुर्गों और असहाय लोगों के लिए यह अभियान एक वरदान साबित हो रहा है, पुलिस द्वारा इस अभियान के अंतर्गत बुजुर्ग व्यक्तियों के स्वास्थ्य की देखभाल तथा उनके खाने-पीने की देखभाल की जा रही है। Q 3 ) हाल ही में भारत के नए चुनाव आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? a) राजीव कुमार b) अखिलेश मिश्रा c) कपिल शर्मा d) शिल्पा महाराजा Ans:a) राजीव कुमार भारत के नए चुनाव आयुक्त के रूप ...