करेंट अफेयर्स 3 मार्च, करेंट अफेयर्स क्विज 3 मार्च, Current Affairs 3 March in Hindi Q 1) हाल ही में 24 वें यूक्रेन कुस्ती स्पर्धा में किस भारतीय महिला पहलवान ने स्वर्ण पदक जीता है? a) गीता फोगाट b) विनेश फोगट c) अरुणा राय d) शकुंतला पात्र Ans: b) विनेश फोगट 2021 में आयोजित 53 किलोग्राम वर्ग में उत्कृष्ट यूक्रेनी पहलवानों और कोच मेमोरियल टूर्नामेंट में भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने स्वर्ण पदक जीता है। यह टूर्नामेंट यूक्रेन में आयोजित किया गया था। Q 2) शून्य भेदभाव दिवस कब मनाया जाता है? a) 1 मार्च b) 2 मार्च c) 3 मार्च d) 4 मार्च Ans: a) 1 मार्च 1 मार्च को विश्व स्तर पर शून्य भेदभाव दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों द्वारा मनाया जाता है। शून्य भेदभाव दिवस मनाने का उद्देश्य है उम्र लिंग राष्ट्रीयता जातीयता रंग सेक्सुअलिटी आदि की मानव अधिकारों की रक्षा करने तथा सतत विकास लक्ष्य को प्राप्त करने भेदभाव पूर्ण कानूनों को हटाने और निष्पक्ष न्याय और समानता सुनिश्चित करने के लिए मनाया जाता है। Q 3 ) निम्न में से किस नेता को वैश...
Current affairs, gk MCQs for SSC, RRB NTPC, UPSC exams.