Skip to main content

Posts

Showing posts with the label currentaffairs

Current Affairs 19 March 2021

करेंट अफेयर्स क्विज 19 मार्च Q 1 ) राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस कब मनाया जाता है? a) 15 मार्च b) 16 मार्च c) 17 मार्च d) 18 मार्च Ans: b) 16 मार्च पूरे भारत में हर साल 16 मार्च को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है राष्ट्री के लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करना। Q 2 ) फेडरेशन कप सीनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में किस महिला धावक ने 100 मीटर की दौड़ में जीत हासिल की है? a) दुती चंद b) एस धनलक्ष्मी c) अर्चना सुसींद्रन d) हिमा दास Ans: b) एस धनलक्ष्मी फेडरेशन कप सीनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 100 मीटर की दौड़ में धावक एस धनलक्ष्मी ने जीत हासिल की है। वह राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक दुती चंद को उन्होंने हराया है। Q 3 ) इंटरनेशनल वुमन ऑफ करेंज  2021 से किसे सम्मानित किया गया है? a) किरण बेदी b) कौसल्या शंकर c) राधा अय्यर d) भवानी साह Ans: b) कौसल्या शंकर इंटरनेशनल वुमन ऑफ करेज 2021 से कौसल्य शंकर को सम्मानित किया गया है।  Q 4 ) निम्न में से कौन सी महिला फेंसर ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला बनी है? a) विन...

करेंट अफेयर्स 13 मार्च

 करेंट अफेयर्स क्विज 13 मार्च Q 1 ) भारत में 2 दिनों तक चलने वाले गुड महोत्सव का आयोजन किस शहर में किया गया है? a) गुड़गांव b) लखनऊ c) कोलकाता d) गोवा Ans: (b) लखनऊ Q 2 ) हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किसे बैटन ऑफ ऑनर भेंट किया है ? a) किरण बेदी b) स्मृति ईरानी c) जया बच्चन d) उर्मिला मातोंडकर Ans: a) किरण बेदी भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में पुडुचेरी के पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर किरण बेदी को बैटल ऑफ ऑनर और एक प्रशंसा पत्र प्रदान किया। Q 3 ) ऑल विमेन परेड का आयोजन किस राज्य के पुलिस विभाग द्वारा किया गया है? a) दिल्ली  b) हरियाणा c) हिमाचल प्रदेश d) महाराष्ट्र Ans: c) हिमाचल प्रदेश Q 4 ) भारत के किस शहर में सबसे बड़ा किडनी डायलिसिस हॉस्पिटल खोला गया है? a) दिल्ली b) कोलकाता c) मुंबई d) चेन्नई Ans: a) दिल्ली Q 5 ) आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए एक अभियान शुरू किया गया है। यह किस राज्य में शुरू किया गया है? a) उत्तर प्रदेश b) राजस्थान  c) छत्तीसगढ़ d) पश्चिम बंगाल Ans: a) उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आयुष्...

Current Affairs 27 February करेंट अफेयर्स 27 फरवरी

GK Current affairs 27 February in Hindi करेंट अफेयर्स 27 फरवरी Q1 ) फरवरी 2021 में भारत ने किस एशियाई देश के साथ 50 मिलियन डॉलर के लाइन ऑफ क्रेडिट समझौता किया है? a) श्रीलंका b) पाकिस्तान c) मालदीव d) बांग्लादेश e) भूटान उत्तर: (c) मालदीव Q2 ) फरवरी 20 21 मैं भारत के किस शहर में सबसे लंबा एयर प्यूरीफायर फिल्टर लगाने की घोषणा की गई है? (a) दिल्ली (b) गुरुग्राम (c) भोपाल (d) चंडीगढ़ (e) अमृतसर उत्तर: (d) चंडीगढ़ Q3) भारत के किस शहर में ट्रांसजेंडर डेस्क स्थापित किया जाएगा जिसका उद्देश्य है ट्रांसजेंडर की शिकायतों का समाधान करना? (a) अमरावती (b) हैदराबाद (c) सिकंदराबाद (d) मुंबई (e) पुणे उत्तर: (b) हैदराबाद Q4 ) विश्व चिंतन दिवस कब मनाया जाता है? (a) 22 फरवरी (b) 27 फरवरी (c) 21 फरवरी (d) 24 फरवरी उत्तर: (a) 22 फरवरी Q5) खेलों इंडिया के अंतर्गत यूनिवर्सिटी खेलों के दूसरे संस्करण का किस राज्य में आयोजन आयोजन किया जाएगा? (a) असम (b) पश्चिम बंगाल (c) पंजाब (d) कर्नाटक (e) दिल्ली उत्तर: (d) कर्नाटक Q6) प्रकाश जावड़ेकर के द्वारा अटल पर्यावरण भवन का उद्घाटन किया गया, यह पर्यावरण भवन किस केंद्र ...