Skip to main content

Posts

Showing posts with the label currentaffairs 2020

current affairs in hindi 11 July

Q 1 ) भारत के हिमालय में पाई जाने वाली गोल्डन बर्डविंग तितली जो भारत की सबसे लंबी तितली है। उसकी लंबाई कितनी मिमी है? a) 90 मिमी b) 100 मिमी c) 150 मिमी d) 194 मिमी Ans: d) 194 मिमी हिमालय के उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के दीदीहाट कस्बे में गोल्डन बर्ड विंग तितली मिली जिसके पंखो की लंबाई 194 मिमी है। गोल्डन व्हाट डूइंग तितली को भारत की सबसे बड़ी तितली का तमगा 88 वर्षों के बाद मिला है। यह एक मादा तितली है। Q 2 ) हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति  के मुख्यालय (ओलंपिक हाउस) को निम्न में से कौन सा अवार्ड मिला है? a) 2020 यूएस ग्रीन बिल्डिंग काउंसलिंग लीडरशिप अवार्ड b) बेस्ट बिल्डिंग ऑफ द ईयर c) वैल्युएबल प्रॉपर्टी अवार्ड d) इनमें से कोई नहीं Ans: a) 2020 यूएस ग्रीन बिल्डिंग काउंसलिंग लीडरशिप अवार्ड लुसाने मैं स्थित अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के मुख्यालय को यूरोपीय ‘2020 यूएस ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल लीडरशिप अवार्ड' मिला है। यह दुनिया की सबसे मजबूत बिल्डिंगों में से एक है।इसने ओलंपिक हाउस का उद्घाटन पिछले साल 2019 में 23 जून को हुआ था। ओलंपिक हाउस के पास सबसे दुर्गम LEED प्लैटिनम प्र...

Current Affairs 9 July in Hindi

Q  1 ) भारत के 66 वें चेस ग्रैंडमास्टर कौन बने हैं? a) जी आकाश b) विश्वनाथ आनंद c) संतोष ग्रेवाल d) रितेश जान Ans: a) जी आकाश भारत के जी आकाश ने 66 वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बन गए हैं अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ ने इसकी पुष्टि की है जी आकाश ने 2012 में राष्ट्रीय खिताब जीता गोवा के अन्य ऑडी ने भी इंटरनेशनल मास्टर खिताब अपने नाम किया है। Q 2  ) Ola ने अपने ग्राहकों को डिजिटल पेमेंट की सुविधा देने के लिए किस के साथ पार्टनरशिप की है? a) Paytm b) Phonepe c) BHIM upi d) Google Pay Ans: b) Phonepe हाल ही में Ola ने अपने ग्राहकों को डिजिटल भुगतान की सेवा उपलब्ध कराने के लिए Phonepe के साथ साझेदारी की है कोविड-19 महामारी के संक्रमण के कारण ओला ने यह कदम उठाया।  Ola के ग्राहक फोनपे के वॉलेट सहित Phonepe के सभी भुगतान विकल्प का उपयोग कर सकते हैं। फोनपे: सीईओ: समीर निगम मुख्यालय: बेंगलुरु ओला: सीईओ: भावेश अग्रवाल मुख्यालय: बेंगलुरु Q 3 ) हाल ही में किस राज्य ने अपने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान(IARI) का नाम स्वर्गीय डॉ श्याम मुखर्जी के नाम पर रखा है? a) पश्चिम बंगाल b) असम c) उड़ीसा d) झ...

Current Affairs 8 July

Current affairs in Hindi Q 1 )  ‘नेकर सम्मान योजना' किस राज्य के द्वारा शुरू किया गया है? a) केरल b) कर्नाटक c) आंध्र प्रदेश d) तमिल नाडु Ans: b) कर्नाटक कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदुरप्पा ने राज में बुनकर समुदाय के लिए नेकर सम्मान योजना का शुभारंभ किया है इसका अर्थ बुनकर सम्मान योजना हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए कर्नाटक राज्य के रेशम, कपास, ऊनी और अन्य हथकरघा बुनकरों को सिंधु पोर्टल में खुद को पंजीकृत करना होगा।  कर्नाटक: राजधानी: बेंगलुरु मुख्यमंत्री: बी एस येदियुरप्पा गवर्नर: वजूभाई वाला Q 2 ) महाराष्ट्र में “महा जॉब” पोर्टल किसके द्वारा लांच किया गया? a) उद्धव ठाकरे b) नितिन गडकरी c) स्मृति ईरानी d) उर्जित पटेल Ans: a) उद्धव ठाकरे  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ‘महा जॉब पोर्टल' का शुभारंभ किया इस पोर्टल का उद्देश्य कोविड-19 महामारी के कारण बढ़ती बेरोजगारी को कम करना है महा जॉब पोर्टल में पंजीकरण के लिए श्रमिकों के लिए महाराष्ट्र राज्य का अधिवास प्रमाण पत्र अनिवार्य है। इस पोर्टल के तहत कुल 17 सेक्टरों से नौकरियां उपलब्ध कराई जाएगी। महाराष्ट्र: राजध...

Hindi Current Affairs 7 July

Q 1 ) हाल ही में किस सरकार ने ‘पौधे लगाओ पर्यावरण, बचाओ’ अभियान शुरू किया है?  a) हरियाणा b) दिल्ली c) उड़ीसा d) महाराष्ट्र Ans: b) दिल्ली दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से यह अभियान शुरू किया है दिल्ली सरकार द्वारा पौधे लगाओ पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत 1 मेगा ट्री प्लांटेशन ड्राइव शुरू करेगी। इस अभियान के तहत 17 दिनों में 31 लाख पेड़ पौधे लगाए जाएंगे। दिल्ली: राज्यपाल:  अनिल बैजल मुख्यमंत्री:  अरविंद केजरीवाल पर्यावरण मंत्री:  गोपाल राय Q 2 )  हाल ही में 5000 मेगावाट की बिजली के लिए कोल इंडिया लिमिटेड ने किस कंपनी के साथ समझौता किया है? a) टाटा थर्मल पावर b) एनएलसी इंडिया लिमिटेड c) अदानी कंपनी d) इनमे से कोई नहीं Ans: b) एनएलसी इंडिया लिमिटेड कोल इंडिया लिमिटेड मुख्यालय:  कोलकाता अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक: प्रमोद अग्रवाल Q 3 ) CBSE ने शिक्षकों और छात्रों के लिए मुफ्त प्रशिक्षण हेतु किसके साथ साझेदारी की है? a) YouTube b) Amazon c) Facebook d) Google Ans: c)  Facebook CBSE: अध्यक्ष: मनोज आहूजा मुख्यालय: नई दिल्ली स्थापना: 3 नवंबर 1...

Current Affairs 5 July

Q 1 )  हाल में केंद्रीय खेल मंत्री ने जूनियर एथलीटों के लिए कौन से स्कीम की शुरुआत किया है, जिसका मकसद 2028 के ओलंपिक में एथलीटों को चैंपियन बनIना है? a) टॉप्स योजना (टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम) b) खेलेगा तो जीतेगा इंडिया c) मिशन 2028 ओलंपिक d) इनमें में से कोई नहीं Ans:  a) टॉप्स योजना (टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम) केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने हाल ही में 3 जुलाई 2020 को एक वेबिनार का आयोजन किया जिसमें उन्होंने टॉप्स योजना की घोषणा की। इस वेबिनार का नाम था फिट है तो हिट है इंडिया। वेबिनार में मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल, भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री तथा बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु मौजूद थे। Q 2 ) हाल ही में किस राज्य सरकार ने कुत्ते के मांस की बिक्री और आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है? a) असम b) नागालैंड c) मेघालय d) मिजोरम Ans:  b) नागालैंड Capital: Kohima Chief minister: Neiphiu Rio Governor: RN Ravi Q 3 ) हाल में ही किसे फ्रांस के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया ? a) फिलीप मैकरोन b) जीन कैस्टैक्स c) एडवर्ड  फिलीप  d)...

Current Affairs 4 July

Q 1 ) हाल ही में एडौर्ड फिलिप में अपने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया वह किस देश के प्रधानमंत्री थे? a) न्यूजीलैंड b) फ्रांस c) ब्राजील  d) आइसलैंड Ans: फ्रांस फ्रांसीसी प्रेसीडेंसी द्वारा की गई घोषणा के अनुसार एडवर्ड फिलिप अब नए कैबिनेट के गठन तक सरकारी मामलों का कार्यभार संभालेंगे। Q 2  ) 4 जुलाई को कौनसा दिवस मनाया गया? a) अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस b) अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस c) अंतरराष्ट्रीय जलवायु दिवस d) निम्न में से तीनों Ans: a) अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा 1923 से जुलाई के पहले शनिवार को हर साल अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस मनाया जा रहा है इसके मनाने का उद्देश्य नागरिक उनके समुदाय और राष्ट्र की राजनीतिक उन्नति के लिए आर्थिक सामाजिक सांस्कृतिक योगदान देकर अपने जीवन को बेहतर बनाना है सहकारिता दुनिया भर में 280 मिलियन लोगों को रोजगार देती है। इस वर्ष 4 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस मनाया जा रहा है UN ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस 2020 मनाने के लिए “#Coops4ClimateAction” मुहिम भी चला रही है। Q 3 ) हाल ही में “Drug Discovery  Hac...

Current Affairs 3 July

Q 1 ) साल 2023 के फीफा महिला विश्व कप फुटबॉल की मेजबानी किन दो देशों के द्वारा की जाएगी ? a) अर्जेंटीना और स्पेन b) ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड c) इंग्लैंड और फ्रांस d) ब्राजील और मैक्सिको Ans: (b) Q 2 ) Swiss National Bank के द्वारा जारी किए गए Annual Banking Statistics 2019 रिपोर्ट के अनुसार भारत के नागरिकों के द्वारा जमा किए हुए धन के मामले में भारत का स्थान _______ नंबर पर है? a) 72th b) 77th c) 75 th d) 55th And: (b) Q .3) Swiss National Bank के द्वारा जारी किए गए Annual Banking Statistics 2019 रिपोर्ट के अनुसार विश्व का कौन सा देश पहले स्थान पर हैं? a) United Kingdom b) USA c) China d) Maxico Ans: (a) United Kingdom Q .4) निम्नलिखित में से किस बैंक ने UDMA टेक्नोलॉजी कंपनी के साथ साझेदारी करके डिजिटल वॉलेट मोबाइल ऐप “Yuva Pay” को लॉन्च किया है? a) SBI b) Yes Bank c) Bandhan Bank d) City Bank And: (b) Yes Bank Q 5 ) नासा ने वाशिंगटन डी.सी. स्थित अपने मुख्यालय का नाम बदलकर किस इंजीनियर के नाम पर रखने का एलान किया है? a) मैरी डब्ल्यू जैक्सन b) कल्पना चावला c) नील आर्मस्ट्रांग d) अल्बर...

Current Affairs 2 July

Current Affairs in Hindi Q. 1) विश्व शरणार्थी दिवस कब मनाया जाता है? a) 21 June b) 20 June c) 19 June d) 18 June साल 2020 का थीम है: “Every Action Counts” Ans: (a) 21 June Q. 2) Affordable housing loan योजना “सरल” भारत की किस कंपनी ने शुरू किया है? a) LIC HOUSING FINANCE b) PNB HOUSING FINANCE c) REPCO HOME FINANCE d) ICICI HOME FINANCE And: (d) ICICI Home Finance “सरल” नामक इस हाउसिंग लोन योजना को विशेष रूप से मीडियम क्लास तथा लोअर क्लास के ग्राहकों को, जिनकी वार्षिक आय 6 लाख प्रति वर्ष से कम है, के लिए शुरू किया गया है। ICICI HOME FINANCE HEADQUARTER:- MUMBAI  CEO AND MD :- ANIRUDH KAMANI Q. 3 ) हाल में ही JSW Cement ने अपने नए ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया है? a) सौरव गांगुली b) इरफान पठान c) सुनील छेत्री d) सौरव गांगुली और सुनील छेत्री And: (d)  सौरव गांगुली और सुनील छेत्री सुनील छेत्री भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान है। सौरव गांगुली पूर्व क्रिकेटर तथा BCCI के अध्यक्ष है। BCCI: The Board of Control for Cricket in India. BCCI की स्थापना: 1928 JSW Cement HQ: Mumba...