Q 1 ) भारत के हिमालय में पाई जाने वाली गोल्डन बर्डविंग तितली जो भारत की सबसे लंबी तितली है। उसकी लंबाई कितनी मिमी है? a) 90 मिमी b) 100 मिमी c) 150 मिमी d) 194 मिमी Ans: d) 194 मिमी हिमालय के उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के दीदीहाट कस्बे में गोल्डन बर्ड विंग तितली मिली जिसके पंखो की लंबाई 194 मिमी है। गोल्डन व्हाट डूइंग तितली को भारत की सबसे बड़ी तितली का तमगा 88 वर्षों के बाद मिला है। यह एक मादा तितली है। Q 2 ) हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के मुख्यालय (ओलंपिक हाउस) को निम्न में से कौन सा अवार्ड मिला है? a) 2020 यूएस ग्रीन बिल्डिंग काउंसलिंग लीडरशिप अवार्ड b) बेस्ट बिल्डिंग ऑफ द ईयर c) वैल्युएबल प्रॉपर्टी अवार्ड d) इनमें से कोई नहीं Ans: a) 2020 यूएस ग्रीन बिल्डिंग काउंसलिंग लीडरशिप अवार्ड लुसाने मैं स्थित अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के मुख्यालय को यूरोपीय ‘2020 यूएस ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल लीडरशिप अवार्ड' मिला है। यह दुनिया की सबसे मजबूत बिल्डिंगों में से एक है।इसने ओलंपिक हाउस का उद्घाटन पिछले साल 2019 में 23 जून को हुआ था। ओलंपिक हाउस के पास सबसे दुर्गम LEED प्लैटिनम प्र...
Current affairs, gk MCQs for SSC, RRB NTPC, UPSC exams.