GK Current affairs 27 February in Hindi करेंट अफेयर्स 27 फरवरी Q1 ) फरवरी 2021 में भारत ने किस एशियाई देश के साथ 50 मिलियन डॉलर के लाइन ऑफ क्रेडिट समझौता किया है? a) श्रीलंका b) पाकिस्तान c) मालदीव d) बांग्लादेश e) भूटान उत्तर: (c) मालदीव Q2 ) फरवरी 20 21 मैं भारत के किस शहर में सबसे लंबा एयर प्यूरीफायर फिल्टर लगाने की घोषणा की गई है? (a) दिल्ली (b) गुरुग्राम (c) भोपाल (d) चंडीगढ़ (e) अमृतसर उत्तर: (d) चंडीगढ़ Q3) भारत के किस शहर में ट्रांसजेंडर डेस्क स्थापित किया जाएगा जिसका उद्देश्य है ट्रांसजेंडर की शिकायतों का समाधान करना? (a) अमरावती (b) हैदराबाद (c) सिकंदराबाद (d) मुंबई (e) पुणे उत्तर: (b) हैदराबाद Q4 ) विश्व चिंतन दिवस कब मनाया जाता है? (a) 22 फरवरी (b) 27 फरवरी (c) 21 फरवरी (d) 24 फरवरी उत्तर: (a) 22 फरवरी Q5) खेलों इंडिया के अंतर्गत यूनिवर्सिटी खेलों के दूसरे संस्करण का किस राज्य में आयोजन आयोजन किया जाएगा? (a) असम (b) पश्चिम बंगाल (c) पंजाब (d) कर्नाटक (e) दिल्ली उत्तर: (d) कर्नाटक Q6) प्रकाश जावड़ेकर के द्वारा अटल पर्यावरण भवन का उद्घाटन किया गया, यह पर्यावरण भवन किस केंद्र ...
Current affairs, gk MCQs for SSC, RRB NTPC, UPSC exams.