Skip to main content

Posts

Showing posts with the label gk today

करेंट अफेयर्स 14 March 2022

करेंट अफेयर्स क्विज, करेंट अफेयर्स वन लाइनर Q.1) केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारत के किस शहर में पहले ड्रोन स्कूल का उद्घाटन किया है? Ans: ग्वालियर (मध्य प्रदेश) Q.2) स्वीडन देश के गोथेनबर्ग यूनिवर्सिटी के वी डेम संस्था न के द्वारा जारी डेमोक्रेसी रिपोर्ट 2022 में भारत किस स्थान पर है? Ans: 93 वें Q.3) भारतीय रिज़र्व बैंक ने किस पेमेंट बैंक को नए ग्राहकों के ऑनबोर्डिंग पर रोक लगाया है? Ans: पेटीएम पेमेंट बैंक Q.4) पाई दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 14 मार्च Q.5) इंटरनेशनल एयरपोर्ट काउंसिल (ए सी आई) द्वारा साल 2021 के एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी के सर्वेक्षण में भारत के कितने एयरपोर्ट्स को जगह मिला है? Ans: 6 एयरपोर्ट्स Q.6) भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? Ans: देबाशीष पांडा Q.7) भारत के किस राज्य सरकार ने " मुख्यमंत्री चा श्रमि कल्याण प्रकल्प " योजना की शुरुआत की है? Ans: त्रिपुरा राज्य सरकार Q.8) कोलगेट पामोलिव ने अपने नए एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया है? Ans: प्रभा नरसि...

Current Affairs 28 February करेंट अफेयर्स 28 फरवरी

Current Affairs in Hindi 28 February करेंट अफेयर्स 28 फरवरी Q1) पूर्वी भारत के पहले कौशल विश्वविद्यालय के स्थापना किस राज्य में की जाएगी? (a) मेघालय (b) असम (c) झारखंड (d) नागालैंड (e) मिजोरम उत्तर: (b) असम Q2) हाल में ही होशंगाबाद शहर का नाम बदलकर नर्मदा पुरम रखा जाएगा। होशंगाबाद शहर भारत के किस राज्य में स्थित है? (a) महाराष्ट्र (b) मध्य प्रदेश (c) हिमाचल प्रदेश (d) तेलंगाना (e) आंध्र प्रदेश उत्तर: (b) मध्य प्रदेश Q3) साल 2021 में भारत के किस राज्य ने सर्वप्रथम पेपरलेस बजट पेश किया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) तेलंगाना (c) कनार्टक (d) त्रिपुरा (e) केरल उत्तर: (a) उत्तर प्रदेश Q4) भारत के किस राज्य ने सर्वप्रथम महिलाओं को पति की पैतृक संपत्ति में स्वामित्व का अधिकार देने की घोषणा की है? (a) हरियाणा (b) पंजाब (c) केरल (d) उत्तराखंड (e) पश्चिम बंगाल उत्तर: (d) उत्तराखंड Q5) अब्दुल हमीद दरीबा ने किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में पद ग्रहण किया है ? (a) लिबिया गणराज्य (b) यमन  (c) सुडान (d) मिश्र (e) नाईजीरिया उत्तर: (a) लिबिया गणराज्य Q6) भारत के पहले डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना किस राज्...