Q 1 ) विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस किस दिन मनाया जाता है? a) 21 अगस्त b) 22 अगस्त c) 23 अगस्त d) 24 अगस्त Ans:a) 21 अगस्त हर साल पूरे विश्व में 21 अगस्त को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया जाता है। वृद्ध लोगों के योगदान को चिन्हित करने तथा बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार को कम करने और उनके प्रति प्यार और सम्मान को जताने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है। Q 2 ) किस राज्य में पुलिस द्वारा "एक संकल्प- बुजुर्गों के नाम" अभियान चलाया जा रहा है? a) उत्तर प्रदेश b) मध्य प्रदेश c) पंजाब d) गुजरात Ans:b) मध्य प्रदेश एक संकल्प बुजुर्गों के नाम अभियान मध्य प्रदेश राज्य में छतरपुर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है। अकेले रहने वाले बुजुर्गों और असहाय लोगों के लिए यह अभियान एक वरदान साबित हो रहा है, पुलिस द्वारा इस अभियान के अंतर्गत बुजुर्ग व्यक्तियों के स्वास्थ्य की देखभाल तथा उनके खाने-पीने की देखभाल की जा रही है। Q 3 ) हाल ही में भारत के नए चुनाव आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? a) राजीव कुमार b) अखिलेश मिश्रा c) कपिल शर्मा d) शिल्पा महाराजा Ans:a) राजीव कुमार भारत के नए चुनाव आयुक्त के रूप ...
Current affairs, gk MCQs for SSC, RRB NTPC, UPSC exams.