Skip to main content

Posts

Showing posts with the label rrbntpc

GK Current affairs MCQs Part -1

Gk Current affairs MCQs for SSC exam, Railway NTPC Q) मानव शरीर के मांसपेशियों में किस अम्ल के जमा होने से थकावट महसूस होता है ? a)टार्टरिक अम्ल b)अमीनो अम्ल c)लैक्टिक अम्ल d) साइट्रिक अम्ल Ans: c)लैक्टिक अम्ल. Q) निम्न में से कौन सा जंतु का आकार पैर के चप्पल के आकार के जैसा होता है?  a) अमीबा b) पैरामीशियम c) कवक d) शैवाल Ans:b) पैरामीशियम,  Q) काजू की खेती करने के लिए निम्न में से कौन सी मिट्टी सबसे उपयुक्त है?  a) काली मिट्टी b) जलोढ़ मिट्टी c) रेतीली दोमट मिट्टी d) लाल मिट्टी Ans:c) रेतीली दोमट मिट्टी. Q)‘क्रिकेट का जन्मदाता’ किस देश को माना जाता है? a)स्कॉटलैंड b)इंग्लैंड  c)ऑस्ट्रेलिया d)वेल्स Ans:b)इंग्लैंड Q) सिग्मो फेस्टिवल का आयोजन किस राज्य में किया जाता है? a) महाराष्ट्र b) गोवा c) सिक्किम d) कर्नाटक Ans:b)गोवा Q) भारत का पहला खिलौना क्लस्टर "कोप्पल टॉय क्लस्टर" किस राज्य में स्थित है? a) महाराष्ट्र  b) गुजरात c) पश्चिम बंगाल d) कर्नाटक Ans: d) कर्नाटक Q) वर्ल्ड इकोनामी 2022 किस संस्था ने पेश किया है? a) एशियन डेवलपमेंट बैंक b) आईएमएफ c) विश्व बैंक d...