Q 1 ) भारत के 66 वें चेस ग्रैंडमास्टर कौन बने हैं? a) जी आकाश b) विश्वनाथ आनंद c) संतोष ग्रेवाल d) रितेश जान Ans: a) जी आकाश भारत के जी आकाश ने 66 वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बन गए हैं अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ ने इसकी पुष्टि की है जी आकाश ने 2012 में राष्ट्रीय खिताब जीता गोवा के अन्य ऑडी ने भी इंटरनेशनल मास्टर खिताब अपने नाम किया है। Q 2 ) Ola ने अपने ग्राहकों को डिजिटल पेमेंट की सुविधा देने के लिए किस के साथ पार्टनरशिप की है? a) Paytm b) Phonepe c) BHIM upi d) Google Pay Ans: b) Phonepe हाल ही में Ola ने अपने ग्राहकों को डिजिटल भुगतान की सेवा उपलब्ध कराने के लिए Phonepe के साथ साझेदारी की है कोविड-19 महामारी के संक्रमण के कारण ओला ने यह कदम उठाया। Ola के ग्राहक फोनपे के वॉलेट सहित Phonepe के सभी भुगतान विकल्प का उपयोग कर सकते हैं। फोनपे: सीईओ: समीर निगम मुख्यालय: बेंगलुरु ओला: सीईओ: भावेश अग्रवाल मुख्यालय: बेंगलुरु Q 3 ) हाल ही में किस राज्य ने अपने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान(IARI) का नाम स्वर्गीय डॉ श्याम मुखर्जी के नाम पर रखा है? a) पश्चिम बंगाल b) असम c) उड़ीसा d) झ...
Current affairs, gk MCQs for SSC, RRB NTPC, UPSC exams.