Skip to main content

Posts

Current Affairs 7 August

Q 1 ) "RAW: A History  Of India's Covert Operations" पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है? a) रामपाल मिश्रा b) यतीश यादव c) अर्जुन शेखावत d) लक्ष्मण राणा Ans:b) यतीश यादव "RAW: A History of India's Covert Operations" पुस्तक यतीश यादव द्वारा लिखी गई है। यतीश यादव जांच पड़ताल करने वाले पत्रकार और लेखक है। उनकी नई किताब जासूसी एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग पर लिखी गई है। इसमें रॉ एजेंट के वीरता पूर्ण कार्य संचालन की  पहलू पर लिखा गया है। Q 2 )  हिरोशिमा डे किस दिन मनाया जाता है? a) 5 अगस्त b) 6 अगस्त c) 7 अगस्त d) 8 अगस्त Ans:b) 6 अगस्त 6 अगस्त को हिरोशिमा डे के रूप में मनाया जाता है।  6 अगस्त 1945 को संयुक्त राज्य अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा पर 'लिटिल बॉय' नाम से एक परमाणु बम गिराया था यह द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान हुआ था। इसकी याद में हर साल 6 अगस्त को  हिरोशिमा डे के रूप में मनाया जाने लगा। Q 3 ) "शहीद महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता संघर्ष समाज सुरक्षा योजना" किस राज्य द्वारा शुरू की गई है? a) असम b) उड़ीसा c) बंगाल d) छत्तीसगढ़ Ans:d) छत्तीसगढ़ ...

Current Affairs 5 August

Q 1 ) हृदय प्रत्यारोपण दिवस किस दिन मनाया जाता है? a) 2 अगस्त b) 3 अगस्त c) 4 अगस्त d) 5 अगस्त Ans:b) 3 अगस्त हर वर्ष 3 अगस्त को पूरे भारतवर्ष में हृदय प्रत्यारोपण दिवस के रूप में मनाया जाता है। 3 अगस्त 1994 में पहला हृदय प्रत्यारोपण दिल्ली के सर्जन पी वेणुगोपाल ने किया था जो अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में सर्जन थे, इस सर्जरी में 20 सर्जनो ने अपना योगदान दिया था Q 2 ) "संजीवन ऐप" किस राज्य सरकार ने लॉन्च किया है? a) झारखंड b) पंजाब c) बिहार d) उड़ीसा Ans:c) बिहार बिहार सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकथाम के लिए संजीवन ऐप लॉन्च किया है। संजीवन ऐप में स्वास्थ्य विभाग की ओर से नए नए उपकरण तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। बिहार: राजधानी: पटना मुख्यमंत्री: नीतीश कुमार राज्यपाल: फागुन चौहान Q  3 ) गुयाना के नऐ राष्ट्रपति के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? a) मोहम्मद इरफान अली b) युसुफ खान c) राकुन अली d) जावेद शेख Ans:a) मोहम्मद इरफान अली गुयान के नऐ राष्ट्रपति के रूप में मोहम्मद इरफान अली को चुना गया है। वह डेविड आर्थर की जगह लेंगे। Q 4 ) पी माणिक्यला राव का हाल ही में निधन हो ...

Current Affairs 4 August

Q 1 ) “कोना कोना उम्मीद” कैंपेन किस बैंक ने लॉन्च किया है? a) कोटक महिंद्रा b) बैंक ऑफ़ बरोदा c) बजाज फाइनेंस d) यस बैंक Ans: a) कोटक महिंद्रा कोटक महिंद्रा बैंक ने “कोना कोना उम्मीद” कैंपेन अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है। कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए नए ऑफर और भारी छूट वाले 2 महीने लंबे अभियान “कोना कोना उम्मीद” को शुरू करने की घोषणा की है। जिसमें ग्राहकों को शॉपिंग, फिटनेस, हेल्थ एंड वैलनेस, पर्सनल केयर, एसेंशियल, किड्स एंड पैरेंटिंग, एंटरटेनमेंट, साइबर केयर एंड सिक्योरिटी जैसी श्रेणियों में ऑफर देगा तथा 100 से अधिक ब्रांड के साथ कोटक महिंद्रा बैंक ने समझौता भी किया है। कोटक महिंद्रा बैंक: स्थापना: 2003 मुख्यालय: मुंबई महाराष्ट्र प्रबंध निदेशक: उदय कोटक  टैगलाइन:  Lets make money simple. Q 2 )  “एक मास्क- अनेक जिंदगी” जन जागरूकता अभियान कौन से राज्य में शुरू किया गया है? a) महाराष्ट्र b) केरल c) मध्यप्रदेश d) पंजाब Ans: c) मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश राज्य ने 1 से 15 अगस्त तक “एक मास्क- अनेक ज़िंदगी” जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया है। मध्य प्रदेश के शहरी...

Current Affairs 3 August

Q 1 ) “स्कॉच गोल्ड अवार्ड” किसको मिला है? a) जनजातीय कार्य मंत्रालय b) सामान्य जातीय कार्य मंत्रालय c) अनुसूचित जातीय कार्य d) इनमें से कोई नहीं। Ans: a) जनजातीय कार्य मंत्रालय आदिवासी जनजातीय कार्य मंत्रालय को स्कॉच गोल्ड अवार्ड प्रदान किया गया है। सक्षम आईटी योजनाओं के माध्यम से आदिवासियों के सशक्तिकरण परियोजना के लिए इस अवार्ड को दिया गया। Q 2 ) Biel International chess festival में भारत के हरिकृष्ण को कौनसा स्थान हासिल हुआ? a) पहला b) दूसरा c) तीसरा d) चौथा Ans: b) दूसरा Biel International chess festival मे भारत के हरिकृष्ण को दूसरा स्थान हासिल हुआ। 53 वें Biel International chess festival का आयोजन स्विजरलैंड में किया गया था। Q 3 ) हाल ही में निम्न में से कौन से मंत्री कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए? a) नरेंद्र मोदी b) अमित शाह c) नितिन गडकरी  d) डॉक्टर हर्षवर्धन Ans: b) अमित शाह हाल ही में भारत के गृहमंत्री अमित शाह कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। Q 4 )  अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने हाल में ही मार्स 2020 Perseverance मिशन की शुरुआत किस एजेंसी के साथ मिलकर किया? a) यूरोपियन...

Current Affairs 1 August

Q 1 ) भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए निजी सचिव कौन बने हैं? a) हार्दिक सतीशचंद्र शाह b) हिमांशु भट्टाचार्य c) अर्जुन महाजन d) चंद्रभूषण मिश्रा Ans a) हार्दिक सतीशचंद्र शाह हार्दिक सतीशचंद्र शाह को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया निजी सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। हार्दिक सतीशचंद्र शाह 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले हार्दिक प्रकाश जावेडकर के निजी सचिव के रूप में कार्य किया है। Q 2 ) Mobikwik ने पर्सनल पेमेंट के लिए कौन सी सेवा शुरू की है। a) Digital India b) money.Care c) mpay.me d) money.me Ans: c) mpay.me Mobikwik जो डिजिटल वॉलेट कंपनी है उसने “mpay.me”  नाम से एक नई  UPI लिंक सेवा शुरू की है। जिससे यूजर्स को इस एप से पैसे भेजने और प्राप्त करने में सक्षम बनाएगी।  Mobikwik: सीईओ: विपिन प्रीत सिंह मुख्यालय: गुरुग्राम Q 3 ) किस देश के नए सुप्रीम कोर्ट भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रविंद्र जगन्नाथ ने किया है? a) मालदीव b) अफगानिस्तान c) मॉरीशस d) श्रीलंका Ans: c) मॉरीशस भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रविंद्र जगन...

Current Affairs 31 July

Q 1 ) संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अपने नए सलाहकार समूह में निम्न में से किसे शामिल किया है? a) अनुराधा पटौदी b) श्याम सुंदर मिश्रा c) दीया जैन d) अर्चना सोरेंग Ans: d) अर्चना सोरेंग संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अपने नए सलाहकार समूह में उड़ीसा की अर्चना सोरेन को शामिल किया है। अर्चना सोरेंग भारतीय जलवायु के लिए कार्य करती है, जो बिगड़ते जलवायु संकट से निपटने के लिए समाधान प्रदान करती हैं। अर्चना स्वदेशी समुदायों के पारंपरिक ज्ञान और सांस्कृतिक प्रभाव संरक्षित और बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। Q 2 ) “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020” को किस मंत्रिमंडल ने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंजूरी दे दी है?  a) स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय b) बाल कल्याण मंत्रालय c) केंद्रीय मंत्रिमंडल d) राज्य मंत्रिमंडल Ans: c) केंद्रीय मंत्रिमंडल 21वीं सदी की पहली शिक्षा नीति को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नई “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020” को मंजूरी दे दी है। इसे भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंजूरी दी गई है। 2020 की शिक्षा नीति 34 वर्षीय र...

Current Affairs 30 July

Q 1 ) भारत की पहली सौर ऊर्जा नौका का नाम क्या है? a) आदित्य b) वेदांत c) सूरज d) प्रकाश Ans: a) आदित्य भारत की पहली सौर ऊर्जा से संचालित नाव तथा इलेक्ट्रिक बोट जिसका नाम ‘आदित्य' हैं, उसे उसकी उत्कृष्टता के लिए गुस्ताव ‘ट्वे अवार्ड' से सम्मानित किया गया। यात्रियों को ले जाने वाली दुनिया की सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक वोट हैं। Q 2 ) हाल ही में किस पूर्व राज्यपाल के नाम पर लखनऊ में सड़क का नाम रखा गया है? a) आनंदीबेन पटेल b) लालजी टंडन c) आचार्य देवव्रत d) इनमें से कोई नहीं। Ans: b) लालजी टंडन हाल ही में लखनऊ नगर निगम ने मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन, जिनका हाल ही में निधन हुआ। उनके नाम पर अपने चौक चौराहा तथा लखनऊ हरदोई रोड का नाम बदलकर लालजी टंडन के नाम पर रखने की घोषणा की है। चौक चौराहे का नाम लालजी टंडन चौराहा और लखनऊ हरदोई रोड का नाम टंडन मार्ग के नाम से अब जाना जाएगा। Q 3 ) विश्व बाघ दिवस कब मनाया जाता है? a) 28 जुलाई b) 29 जुलाई c) 30 जुलाई d) 31 जुलाई Ans: b) 29 जुलाई 29 जुलाई को हर साल पूरे विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को मनान...

Current Affairs 29 July

Q 1 ) विश्व हेपेटाइटिस दिवस कब मनाया जाता है? a) 27 जुलाई b) 28 जुलाई c) 29 जुलाई d) 30 जुलाई Ans: b) 28 जुलाई 28 जुलाई को पूरे विश्व में ‘विश्व हेपेटाइटिस दिवस' के रूप में मनाया जाता है। इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मनाया जाता है। हेपेटाइटिस दिवस मनाने का उद्देश्य है लोगों को हेपेटाइटिस के बारे में जागरूकता फैलाना। साल 2020 की थीम है- “Hepatitis free future” Q 2 ) सीआरपीएफ स्थापना दिवस कब मनाया जाता है? a) 27 जुलाई b) 28 जुलाई c) 29 जुलाई d) 30 जुलाई Ans: a) 27 जुलाई 27 जुलाई को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने अपना 82 वां स्थापना दिवस मनाया। सीआरपीएफ की स्थापना 27 जुलाई  1939 में की गई थी। सीआरपीएफ बल की पहली बटालियन का गठन 27 जुलाई 1939 में मध्यप्रदेश के नीमच शहर में ब्रिटिश के अधीन क्रॉउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस के रूप में किया गया था। Q 3 ) हाल ही में ‘कुम्हार सशक्तिकरण योजना' के तहत 100 इलेक्ट्रिक पॉटर व्हील किसने वितरित किए हैं? a) नरेंद्र मोदी b) अमित शाह c) आनंदीबेन पटेल d) नितिन गडकरी Ans: b) अमित शाह हाल ही में गुजरात के गांधीनगर में खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा चलाई ...