Q 1 ) "RAW: A History Of India's Covert Operations" पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है? a) रामपाल मिश्रा b) यतीश यादव c) अर्जुन शेखावत d) लक्ष्मण राणा Ans:b) यतीश यादव "RAW: A History of India's Covert Operations" पुस्तक यतीश यादव द्वारा लिखी गई है। यतीश यादव जांच पड़ताल करने वाले पत्रकार और लेखक है। उनकी नई किताब जासूसी एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग पर लिखी गई है। इसमें रॉ एजेंट के वीरता पूर्ण कार्य संचालन की पहलू पर लिखा गया है। Q 2 ) हिरोशिमा डे किस दिन मनाया जाता है? a) 5 अगस्त b) 6 अगस्त c) 7 अगस्त d) 8 अगस्त Ans:b) 6 अगस्त 6 अगस्त को हिरोशिमा डे के रूप में मनाया जाता है। 6 अगस्त 1945 को संयुक्त राज्य अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा पर 'लिटिल बॉय' नाम से एक परमाणु बम गिराया था यह द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान हुआ था। इसकी याद में हर साल 6 अगस्त को हिरोशिमा डे के रूप में मनाया जाने लगा। Q 3 ) "शहीद महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता संघर्ष समाज सुरक्षा योजना" किस राज्य द्वारा शुरू की गई है? a) असम b) उड़ीसा c) बंगाल d) छत्तीसगढ़ Ans:d) छत्तीसगढ़ ...
Current affairs, gk MCQs for SSC, RRB NTPC, UPSC exams.