Q 1 ) नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो की पहली महिला महानिदेशक किसे बनाया गया है? a) उषा पाढे b) मीना दास c) वैजयंती अय्यर d) त्रिफला किरण Ans:a) उषा पाढे नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने अपना महानिदेशक उषा पाढे को नियुक्त किया है। उषा पाढे पहली महिला है जिसे इस पद पर नियुक्त किया गया है। उषा पाढे राकेश अस्थाना का स्थान लेंगी। Q 2 ) ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2020 में भारत का कौन सा स्थान है? a) 10 वां b) 25 वां c) 45 वां d) 48 वां Ans:d) 48 वां ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2020 में भारत का स्थान 48 वां है। पहले स्थान पर स्विजरलैंड है, दूसरे स्थान पर स्वीडन है, और तीसरे स्थान पर संयुक्त राज्य अमेरिका है। Q 3 ) भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कितने मोबाइल एप्स को ब्लॉक करने का निर्णय लिया है? a) 110 b) 118 c) 120 d) 125 Ans:b) 118 भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 118 मोबाइल एप्लीकेशंस को ब्लॉक करने का निर्णय लिया है। भारत सरकार ने इन 118 एप्लीकेशंस को भारत की संप्रभुता एवं अखंडता के लिए नुकसान दे बताया है। Q 4 ) जम्मू कश्म...
Current affairs, gk MCQs for SSC, RRB NTPC, UPSC exams.