Q 1 ) अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस कब मनाया जाता हैं? a) 28 सितंबर b) 29 सितंबर c) 30 सितंबर d) 1 अक्टूबर Ans:c) 30 सितंबर अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस 30 सितंबर को मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस 2020 का विषय है- "संकट में दुनिया के लिए शब्दों की तलाश करना"। Q 2 ) हाल ही में सैयदा अनवरा तैमूर का निधन हो गया है। वह किस राज्य की पहली एकमात्र महिला मुख्यमंत्री थी? a) बिहार b) कर्नाटक c) उड़ीसा d) असम Ans:d) असम सैयदा अनवारा तैमूर का हाल ही में निधन हो गया है। वह असम राज्य की पहली और एकमात्र महिला मुख्यमंत्री थी। असम: राजधानी: दिसपुर मुख्यमंत्री: सर्वानंद सोनोवाल राज्यपाल: जगदीश मुखी Q 3 ) डॉ कृष्णा सक्सेना की पुस्तक "A Bouquet Of Flowers" का विमोचन किस राजनेता ने किया है? a) राजनाथ सिंह b) नितिन गडकरी c) डॉ हर्षवर्धन d) स्मृति ईरानी Ans:a) राजनाथ सिंह डॉ कृष्णा सक्सेना की पुस्तक "A Bouquet Of Flowers" का विमोचन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया है। Q 4 ) निम्न में से किसे फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया(FTII) सोसाइटी के नए अध्यक्ष और FTII गवर्न...
Current affairs, gk MCQs for SSC, RRB NTPC, UPSC exams.