Current Affairs in Hindi 28 February करेंट अफेयर्स 28 फरवरी Q1) पूर्वी भारत के पहले कौशल विश्वविद्यालय के स्थापना किस राज्य में की जाएगी? (a) मेघालय (b) असम (c) झारखंड (d) नागालैंड (e) मिजोरम उत्तर: (b) असम Q2) हाल में ही होशंगाबाद शहर का नाम बदलकर नर्मदा पुरम रखा जाएगा। होशंगाबाद शहर भारत के किस राज्य में स्थित है? (a) महाराष्ट्र (b) मध्य प्रदेश (c) हिमाचल प्रदेश (d) तेलंगाना (e) आंध्र प्रदेश उत्तर: (b) मध्य प्रदेश Q3) साल 2021 में भारत के किस राज्य ने सर्वप्रथम पेपरलेस बजट पेश किया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) तेलंगाना (c) कनार्टक (d) त्रिपुरा (e) केरल उत्तर: (a) उत्तर प्रदेश Q4) भारत के किस राज्य ने सर्वप्रथम महिलाओं को पति की पैतृक संपत्ति में स्वामित्व का अधिकार देने की घोषणा की है? (a) हरियाणा (b) पंजाब (c) केरल (d) उत्तराखंड (e) पश्चिम बंगाल उत्तर: (d) उत्तराखंड Q5) अब्दुल हमीद दरीबा ने किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में पद ग्रहण किया है ? (a) लिबिया गणराज्य (b) यमन (c) सुडान (d) मिश्र (e) नाईजीरिया उत्तर: (a) लिबिया गणराज्य Q6) भारत के पहले डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना किस राज्...
Current affairs, gk MCQs for SSC, RRB NTPC, UPSC exams.