Skip to main content

Posts

Current Affairs 3 April 2021

Q 1 ) विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है? a) 1 अप्रैल b) 2 अप्रैल c) 3 अप्रैल d) 4 अप्रैल Ans:b) 2 अप्रैल विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस दुनिया भर में 2 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है। Q 2 ) अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस कब मनाया जाता है? a) 2 अप्रैल b) 3 अप्रैल c) 4 अप्रैल d) 5 अप्रैल Ans:a) 2 अप्रैल अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस 2 अप्रैल को मनाया जाता है। इंटरनेशनल बोर्ड ऑन बुक्स फॉर यंग पीपल द्वारा 1967 से हर साल 2 अप्रैल को मनाया जाता है। Q 3 ) हाल ही में निम्न में से किसने बहरीन ग्रैंड प्रिक्स 2021 में जीत हासिल की है? a) मैक्स वेस्टऻप्पन  b) लुईस हैमिल्टन c) वी बोटास d) ली चोंग वेई Ans:b) लुईस हैमिल्टन बहरीन ग्रैंड प्रिक्स 2021 में मर्सिडीज स्टार लुईस हैमिल्टन ने अपने करियर की 96वीं जीत  हासिल की है। Q 4 ) वर्ल्ड इकोनामिक फोरम के द्वारा महिला पुरुष समानता को लेकर जारी रिपोर्ट में भारत कौन से स्थान पर रहा है? a) 40 वें b) 50 वें c) 120 वें d) 140 वें Ans:d) 140 वें हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ल्ड कॉमिक्स फोरम के द्वारा महिला पुरुष समानता को ...

Current Affairs 2 April 2021

Q 1 ) इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ़ विजिबिलिटी कब मनाया जाता है? a) 30 मार्च b) 31 मार्च c) 1 अप्रैल d) 2 अप्रैल Ans:b) 31 मार्च इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ़ विजिबिलिटी हर साल 31 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन ट्रांसजेंडर लोगों की सराहना के लिए और दुनिया भर में ट्रांसजेंडर लोगों के साथ होने वाले भेदभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने तथा उनके योगदान की प्रशंसा के लिए मनाया जाता है। Q 2 ) प्रसिद्ध मराठी लेखक डॉ. शरणकुमार लिंबाले को उनकी पुस्तक सनातन के लिए किस सम्मान से सम्मानित किया जाएगा? a) पद्म भूषण b) पद्म विभूषण c) सरस्वती सम्मान 2020 d) राष्ट्रीय पुरस्कार Ans:c) सरस्वती सम्मान 2020 मराठी के प्रसिद्ध लेखक डॉ. शरणकुमार लिंबाले को उनकी पुस्तक सनातन के लिए "सरस्वती सम्मान 2020" से सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान में उन्हें 15 लाख रुपए एक प्रशस्ति पत्र और एक पट्टिका दी जाएगी। सरस्वती सम्मान केके बिरला फाउंडेशन द्वारा 1991 में स्थापित की गई थी, यह देश में सबसे प्रतिष्ठित और सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार के रूप में मान्यता प्राप्त है। Q 3 ) उत्कल दिवस या ओडिशा दिवस कब मनाया जाता है? a...

Current Affairs 1 April 2021

Q 1 ) राजस्थान दिवस कब मनाया जाता है? a) मार्च30 b) 31 मार्च c) 1 अप्रैल d) 2 अप्रैल Ans:a) मार्च30 हर साल 30 मार्च को राजस्थान दिवस मनाया जाता है। Q 2 ) "ट्राइबल टीबी इनिशिएटिव" की शुरुआत टीबी मुक्त भारत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए किसके द्वारा की जा रही है? a) हरसिमरत कौर बादल b) रमेश पोखरियाल निशंक c) राजनाथ सिंह d) डॉ. हर्षवर्धन Ans:d) डॉ. हर्षवर्धन स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए "ट्राइबल टीबी इंनिशिएटिव" की शुरुआत की है। डॉ हर्षवर्धन ने केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप और जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले को इस साल विश्व टीबी दिवस पर टीबी मुक्त घोषित किया है। Q 3 ) हाल ही में महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है? a) उत्तर प्रदेश b) मध्य प्रदेश c) अरुणाचल प्रदेश d) आंध्र प्रदेश Ans:b) मध्य प्रदेश महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन मध्यप्रदेश के खजुराहो में पर्यावरण और संस्कृति राज्य मंत्री श्री पहलाद सिंह पटेल और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के  द्वारा  किया गया।  Q ...

Current Affairs 31 March 2021

Q 1 ) एशिया का सबसे बड़ा टयूलिप गार्डन कहां खोला गया है? a) चंडीगढ़ b) श्रीनगर c) भोपाल d) इंदौर Ans:b) श्रीनगर एशिया का सबसे बड़ा टयूलिप गार्डन भारत के शहर श्रीनगर में खोला गया है। Q 2 ) हाल ही में किस देश के ज्वालामुखी माउंट मेरापी में विस्फोट हुआ है? a) इंडोनेशिया b) अफगानिस्तान c) ब्राजील d) अमेरिका Ans:a) इंडोनेशिया इंडोनेशिया में हाल ही में ज्वालामुखी माउंट मेरापी  में विस्फोट हुआ है। जिसके बाद बड़ी मात्रा में लावा और धूल का गुबार उत्पन्न हुआ। Q 3 ) स्टैंडिंग कॉन्फ्रेंस आफ पब्लिक इंटरप्राइजेज कि नई अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है? a) सोमा मंडल b) दिनेश कांत c) प्रिया दीक्षित d) राम कुमार वर्मा Ans:a) सोमा मंडल स्टैंडिंग कॉन्फ्रेंस ऑफ़ पब्लिक इंटरप्राइजेज कि नई अध्यक्ष के रूप में सोमा मंडल को चुना गया है। सोमा मंडल स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की चेयरपर्सन है। Q 4 ) आंध्र प्रदेश का नया राज्य चुनाव आयुक्त किसे नियुक्त किया गया है? a) आशा नेगी b) कबीर जैन c) ममता सिंह d) नीलम साहनी Ans:d) नीलम साहनी आंध्र प्रदेश के नए राज्य चुनाव आयुक्त नीलम साहनी को नियुक्त किया गया है। ...

Current Affairs 30 March 2021

Q 1 ) अर्थ अॉवर डे 2021 में कब मनाया गया है? a) 26 मार्च b) 27 मार्च c) 28 मार्च d) 29 मार्च Ans:b) 27 मार्च अर्थ - अॉवर डे को जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई और एक बेहतर ग्रह के प्रति प्रतिबद्धता के समर्थन के लिए मार्च महीने के आखिरी शनिवार को दुनिया भर में मनाया जाता है। इस साल अर्थ अॉवर डे 2021 को 27 मार्च 2021 को मनाया जा रहा है। Q 2) भारतीय खाद्य निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? a) मनोज कुमार वर्मा b) सुप्रिया पाठक c) आतिश चंद्र d) पंकज मेहता Ans:c) आतिश चंद्र भारतीय खाद्य निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में आतिश चंद्र को नियुक्त किया गया है। आतिश चंद्र बिहार कैडर के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी है। Q 3) शूटिंग वर्ल्ड कप में बिहार की श्रेयसी सिंह ने वुमन ट्रैप टीम इवेंट में कौन सा मेडल जीता है? a) ब्रोंज मेडल b) सिल्वर मेडल c) गोल्ड मेडल d) राष्ट्रीय पुरस्कार Ans:c) गोल्ड मेडल बिहार कि श्रेयसी सिंह ने शूटिंग वर्ल्ड कप में वुमन ट्रैप टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है।  Q 4 ) "टीबी मुक्त भारत" के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए किस ने ...

Current Affairs 29 March 2021

Q 1) विश्व रंगमंच दिवस कब मनाया जाता है? a) 26 मार्च b) 27 मार्च c) 28 मार्च d) 29 मार्च Ans:b) 27 मार्च हर साल 27 मार्च को विश्व स्तर पर विश्व रंगमंच दिवस मनाया जाता है। विश्व रंगमंच दिवस इंटरनेशनल थिएटर इंस्टीट्यूट (ITI), फ्रांस द्वारा शुरू की गई थी। Q 2) औपचारिक भाषा ज्ञान प्रणाली स्कूल की शुरुआत किस राज्य में की गई है? a) त्रिपुरा b) मनीपुर c) अरुणाचल प्रदेश d) नागालैंड Ans: c) अरुणाचल प्रदेश हाल ही में औपचारिक भाषा ज्ञान प्रणाली स्कूल की शुरुआत अरुणाचल प्रदेश में की गई है। Q 3) पर्वतारोही रोहताश खिलेरी एवं अनु यादव ने किस सबसे ऊंची चोटी पर 24 घंटे रुकने का रिकॉर्ड बनाया है? a) माउंट एवरेस्ट b) किलिमंजारो c) कंचनजंघा d) माउंट आबू Ans:b) किलिमंजारो पर्वतारोही रोहताश खिलेरी एवं अन्नू यादव ने हाल ही में अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो पर 24 घंटे रुकने का रिकॉर्ड बनाया है। Q 4) हाल ही में किसने व्हाट्सएप की नई गोपीनीयता नीति की जांच का आदेश दिया है? a) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग b) हाई कोर्ट c) नीति आयोग d) सुप्रीम कोर्ट Ans:a) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग भारतीय प्रतिस्पर्धा आ...

Current Affairs 27 March 2021

Q1)  विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? a) साईं वर्मा b) मृणाल देशमुख c) संजीव कुमार d) अनिल पांडे Ans:c) संजीव कुमार भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष आईएएस संजीव कुमार को नियुक्त किया गया है। संजीव कुमार 1993 बैच के महाराष्ट्र कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। Q 2 ) भारत की पहली शतरंज अकादमी किस राज्य में बनाई जाएगी? a) पंजाब b) केरल c) दिल्ली d) ओडीशा Ans:d) ओडीशा भारत की पहली शतरंज अकादमी उड़ीसा राज्य में बनाई जाएगी। Q 3 ) दिल्ली को एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम से किस राज्य को जोड़ा गया है? a) मेघालय b) मणिपुर c) नागालैंड d) त्रिपुरा Ans:d) त्रिपुरा दिल्ली को एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम से त्रिपुरा राज्य को जोड़ा गया है। Q 4 ) हाल ही में किस लीजेंड्री सिंगर को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2020 से सम्मानित करने की घोषणा की गई है? a) आशा भोसले b) श्रेया घोषाल c) सुनिधि चौहान d) नेहा कक्कर Ans:a) आशा भोसले हाल ही में लीजेंड्री सिंगर आशा भोंसले को महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2020 से सम्मानित करने की घोषणा की है। यह फैसला महाराष्ट्र ...

Current Affairs 26 March 2021

Q 1 ) हिरासत में लिए गए और लापता स्टाफ सदस्यों के साथ एकजुटता का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? a) 24 मार्च b) 25 मार्च c) 26 मार्च d) 27 मार्च Ans:b) 25 मार्च हर साल 25 मार्च को हिरासत में लिए गए और लापता स्टाफ सदस्यों के साथ एकजुटता का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है।  यह दिवस संयुक्त राष्ट्र संगठन द्वारा मनाया जाता है। Q 2 ) ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर और चिंकी यादव ने आईएसएसएफ सूटिंग वर्ल्ड कप में कौन सा मेडल जीता है? a) ब्रोंज मेडल b) सिल्वर मेडल c) गोल्ड मेडल d) ग्रीन मेडल Ans:c) गोल्ड मेडल दिल्ली में हो रहे आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर और चिंकी यादव ने गोल्ड मेडल जीता है।  ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर ने मेंस के 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में गोल्ड मेडल जीता है। चिंकी ने वुमन्स 25 मीटर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है। दोनों शूटर्स भोपाल के रहने वाले हैं। Q 3 ) हाल ही में किस देश में दुनिया की पहली शिफ्ट टनल बनाने की घोषणा की गई है? a) सिंगापुर b) ब्रिटेन c) नॉर्वे d) भारत Ans:c) नॉर्वे हाल ही में नॉर्वे देश में दुनिया की पहली शिफ्ट टनल...