Q 1 ) विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है? a) 1 अप्रैल b) 2 अप्रैल c) 3 अप्रैल d) 4 अप्रैल Ans:b) 2 अप्रैल विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस दुनिया भर में 2 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है। Q 2 ) अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस कब मनाया जाता है? a) 2 अप्रैल b) 3 अप्रैल c) 4 अप्रैल d) 5 अप्रैल Ans:a) 2 अप्रैल अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस 2 अप्रैल को मनाया जाता है। इंटरनेशनल बोर्ड ऑन बुक्स फॉर यंग पीपल द्वारा 1967 से हर साल 2 अप्रैल को मनाया जाता है। Q 3 ) हाल ही में निम्न में से किसने बहरीन ग्रैंड प्रिक्स 2021 में जीत हासिल की है? a) मैक्स वेस्टऻप्पन b) लुईस हैमिल्टन c) वी बोटास d) ली चोंग वेई Ans:b) लुईस हैमिल्टन बहरीन ग्रैंड प्रिक्स 2021 में मर्सिडीज स्टार लुईस हैमिल्टन ने अपने करियर की 96वीं जीत हासिल की है। Q 4 ) वर्ल्ड इकोनामिक फोरम के द्वारा महिला पुरुष समानता को लेकर जारी रिपोर्ट में भारत कौन से स्थान पर रहा है? a) 40 वें b) 50 वें c) 120 वें d) 140 वें Ans:d) 140 वें हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ल्ड कॉमिक्स फोरम के द्वारा महिला पुरुष समानता को ...
Current affairs, gk MCQs for SSC, RRB NTPC, UPSC exams.