Q 1 ) हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस कब मनाया गया? a) 1 मई b) 2 मई c) 3 मई d) 4 मई Ans:a) 1 मई 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के रूप में हर साल मनाया जाता है। Q 2) t20 विश्व कप 2021 किस देश में होगा? a) भारत b) ब्राजील c) इंग्लैंड d) जापान Ans:a) भारत टी20 विश्व कप 2021 भारत में होगा। Q 3 ) एक्सिस बैंक के एमडी और सीईओ एक बार फिर किसे बनाया गया है? a) रूमाना सिन्हा b) अमिताभ चौधरी c) दिनेश पंथ d) राजीव सिन्हा Ans:b) अमिताभ चौधरी अमिताभ चौधरी को बैंक बोर्ड द्वारा तीन अधिक वर्षों के लिए निजी क्षेत्र के ऋण दाता एक्सिस बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है । Q 4 ) टाइम मैगजीन में 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की लिस्ट मैं शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली कौन सी कंपनी है? a) Byju b) Shiksha.com c) Meritnation d) Unacademy Ans:a) Byju टाइम मैगजीन ने 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की लिस्ट में शिक्षा के क्षेत्र में बाईजू कंपनी कंपनी ने सबसे अच्छा काम किया है। Q 5 ) हाल ही में भारत में ऑक्सीजन से भरे कंटेनर रॉकी शिपमेंट के लिए ऑपरेशन समुद्र सेतु-ll किस...
Current affairs, gk MCQs for SSC, RRB NTPC, UPSC exams.