Q 1 ) विश्व साइकिल दिवस कब मनाया जाता है? a) 2 जून b) 3 जून c) 4 जून d) 5 जून Ans:b) 3 जून संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल 3 जून को विश्व साइकिल दिवस के रूप में मनाया जाता है। Q 2) व्हाट्सएप मैं किससे भारत के लिए शिकायत अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है? a) परेश बी लाल b) अनुज कुमार c) प्रदीप चंद्र नायक d) सुदेश मिश्रा Ans:a) परेश बी लाल व्हाट्सएप ने परेश बी लाल को भारत के लिए शिकायत अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। Q 3 ) हाल ही में 1 साल की अवधि के लिए किसे विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? a) डॉक्टर विनय के नंदीकुरी b) मातंग न्याय c) डॉक्टर डेनियल डीजे d) डॉ पैट्रिक अमोथ Ans:d) डॉ पैट्रिक अमोथ हाल ही में 1 साल की अवधि के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी बोर्ड का अध्यक्ष केन्या के स्वास्थ्य मंत्रालय के कार्यवाहक महानिदेशक डॉ पैट्रिक अमोथ को चुना गया है। Q 4 ) इसाक हरजोग किस देश के राष्ट्रपति बने हैं? a) ओमान b) केन्या c) नीदरलैंड d) इजराइल Ans:d) इजराइल इसाक हरजोग इजराइल के नए राष्ट्रपति के रूप में 9 जुलाई 2021 को पदभार ग्रहण करेंगे।...
Current affairs, gk MCQs for SSC, RRB NTPC, UPSC exams.