Q 1) अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस कब मनाया जाता है? a) 3 जुलाई b) 4 जुलाई c) 5 जुलाई d) 6 जुलाई Ans:a) 3 जुलाई अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल जुलाई के पहले शनिवार को मनाया जाता है। इस वर्ष 2021 में जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए सहकारी समितियों के योगदान पर ध्यान केंद्रित करते हुए 3 जुलाई शनिवार को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है । Q 2 ) हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पद से इस्तीफा दे दिया है? a) उत्तराखंड b) असम c) मेघालय d) नागालैंड Ans:a) उत्तराखंड हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। तीरथ सिंह रावत बीजेपी पार्टी से थे। Q 3 ) हाल ही में किस क्षेत्र के कवि को कुवेम्पु राष्ट्रीय पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है? a) ओड़िया b) बंगाली c) बिहारी d) छत्तीसगढ़ी Ans:a) ओड़िया हाल ही में ओड़िया कवि डॉ राजेंद्र किशोर पांडा को कुवेम्पु राष्ट्रीय पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है। Q 4 ) इंटरनेशनल प्लास्टिक बैग फ्री डे कब मनाया जाता है? a) 2 जुलाई b) 3 जुलाई c) 4 जुल...
Current affairs, gk MCQs for SSC, RRB NTPC, UPSC exams.