Q 1) हृदय प्रत्यारोपण दिवस कब मनाया जाता है? a) 2 अगस्त b) 3 अगस्त c) 4 अगस्त d) 5 अगस्त Ans:b) 3 अगस्त हृदय प्रत्यारोपण दिवस पूरे भारत में 3 अगस्त को मनाया जाता है। भारत में पहला हृदय प्रत्यर्पण 3 अगस्त 1994 को दिल्ली से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में सर्जन वेणुगोपाल ने किया था। Q 2 ) ओलंपिक में किस खेल में भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है? a) मुक्केबाजी b) बैडमिंटन c) हॉकी d) जिमनास्टिक Ans:b) बैडमिंटन भारत की पी.वी. सिंधु ने ओलंपिक में बैडमिंटन में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। पी.वी. सिंधु ओलंपिक में दो व्यक्तिगत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई है। सेमीफाइनल मुकाबले में पी.वी. सिंधु चीनी तायपेई की ताई जू यिंग से हार गई थी। बाद में कांस्य पदक के मुकाबले में उन्होंने चीन की खिलाड़ी हे बिंग जाओ को पराजित किया। पी.वी. सिंधु 2016 ओलंपिक में रजत पदक जीता था और इस बार उन्होंने कांस्य पदक जीता है। Q 3 ) 3 से 17 वर्षों के बच्चों के लिए कोविड-19 वैक्सीन इनमें से किस देश ने लांच की है? a) भारत b) तुर्कमेनिस्तान c) कनाडा d) संयुक्त अरब ...
Current affairs, gk MCQs for SSC, RRB NTPC, UPSC exams.