Skip to main content

Posts

Current Affairs In Hindi 3 August 2021

Q 1) हृदय प्रत्यारोपण दिवस कब मनाया जाता है? a) 2 अगस्त b) 3 अगस्त c) 4 अगस्त d) 5 अगस्त Ans:b) 3 अगस्त हृदय प्रत्यारोपण दिवस पूरे भारत में 3 अगस्त को मनाया जाता है। भारत में पहला हृदय प्रत्यर्पण 3 अगस्त 1994 को दिल्ली से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में सर्जन वेणुगोपाल ने किया था। Q 2 ) ओलंपिक में किस खेल में भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है? a) मुक्केबाजी b) बैडमिंटन c) हॉकी d) जिमनास्टिक Ans:b) बैडमिंटन भारत की पी.वी. सिंधु ने ओलंपिक में बैडमिंटन में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। पी.वी. सिंधु ओलंपिक में दो व्यक्तिगत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई है। सेमीफाइनल मुकाबले में पी.वी. सिंधु चीनी तायपेई की ताई जू यिंग से हार गई थी। बाद में कांस्य पदक के मुकाबले में उन्होंने चीन की खिलाड़ी हे बिंग जाओ को पराजित किया। पी.वी. सिंधु 2016 ओलंपिक में रजत पदक जीता था और इस बार उन्होंने कांस्य पदक जीता है। Q 3 ) 3 से 17 वर्षों के बच्चों के लिए कोविड-19 वैक्सीन इनमें से किस देश ने लांच की है? a) भारत b) तुर्कमेनिस्तान c) कनाडा d) संयुक्त अरब ...

Current Affairs In Hindi 2 August 2021

Q 1)  विश्व स्तनपान सप्ताह कब मनाया जाता है? a) 1 से 7 अगस्त b) 2 से 8 अगस्त c) 3 से 9 अगस्त d) 4 से 10 अगस्त Ans:a) 1 से 7 अगस्त विश्व स्तनपान सप्ताह अगस्त महीने के पहले सप्ताह को यानी 1 से 7 अगस्त को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों में स्तनपान के प्रति जागरूकता लाना है। 1991 से विश्व स्तनपान सप्ताह मनाने का और महिलाओं को स्तनपान के प्रति जागरूक बनाने के लिए स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाने लगे।  विश्व स्तनपान सप्ताह 2021 का विषय है: "सुरक्षित स्तनपान: एक साझा जिम्मेदारी है"। Q 2 ) 'मुस्लिम महिला अधिकार दिवस' कब मनाया जाएगा? a) 31 जुलाई b) 1 अगस्त c) 2 अगस्त d) 3 अगस्त Ans:b) 1 अगस्त 2 साल पहले 1 अगस्त 2019 को तीन तलाक को कानूनी रूप से अपराध घोषित कर दिया था। केंद्र सरकार ने तीन तलाक अपराध घोषित किए जाने वाले दिन 1 अगस्त को 'मुस्लिम महिला अधिकार दिवस' के रूप में मनाया जाने का फैसला किया है। Q 3 )  किस महीने के लिए भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष चुना गया है? a) अगस्त b) सितंबर c) अक्टूबर d) नवंबर Ans:a) अगस्त भारत इस साल अगस्त के लिए संयुक्त र...

Current Affairs In Hindi 1 August 2021

Q 1) विश्व रेंजर दिवस कब मनाया जाता है? a) 31 जुलाई b) 1 अगस्त c) 2 अगस्त d) 3 अगस्त Ans:a) 31 जुलाई विश्व रेंजर दिवस हर साल 31 जुलाई को ड्यूटी के दौरान मारे गए या घायल हुए रेंजरों की याद में मनाया जाता है। विश्व रेंजर दिवस उनके महत्वपूर्ण कार्यों का समर्थन करने का अवसर प्रदान करता है, जो पर्यावरण अभियान से लेकर शिक्षा तक है। यह दिन ड्यूटी के दौरान अपनी जान गवाने वाले रेंजरो को श्रद्धांजलि देने का भी एक अवसर है । 31 जुलाई 1992 में इंटरनेशनल रेंजर फेडरेशन की स्थापना हुई थी विश्व रेंजर दिवस अंतरराष्ट्रीय रेंजर महासंघ द्वारा बनाया गया था और पहली बार 2007 में आयोजित किया गया था। Q 2 ) हाल ही में इनमें से किस गायिका को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है? a) नेहा कक्कर b) आस्था गिल c) आशा भोसले d) अलका याग्निक Ans:c) आशा भोसले हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने पार्श्व गायिका आशा भोंसले को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया  है। आशा भोंसले ने 1000 से अधिक फिल्मों के लिए पार्श्व गायन किया है। आधिकारिक तौर पर आशा भोंसले का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अध...

Current Affairs In Hindi 31 July 2021

Q 1) मानव तस्करी के विरुद्ध विश्व दिवस कब मनाया जाता है? a) 30 जुलाई b) 31 जुलाई c) 1 अगस्त d) 2 अगस्त Ans:a) 30 जुलाई व्यक्तियों की तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल 30 जुलाई को मनाया जाता है।साल 2013 में महासभा ने मानव तस्करी के शिकार लोगों की स्थिति के बारे में जागरूकता फैलाने और उनके अधिकारों के प्रचार और संरक्षण के लिए 30 जुलाई को व्यक्तियों की तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस के रूप में नामित किया। व्यक्तियों की तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस 2021 की थीम हैं "पीड़ितों की आवाजें आगे बढ़ेगी"। Q 2 ) अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस कब मनाया जाता है? a) 30 जुलाई b) 31 जुलाई c) 1 अगस्त d) 2 अगस्त Ans:a) 30 जुलाई अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस विश्व स्तर पर हर साल 30 जुलाई को मनाया जाता है। इस दिवस को दोस्ती के महत्व को चिन्हित करने के लिए मनाया जाता है। Q 3 ) महिलाओं की सुरक्षा हेतु 'पिंक प्रोटेक्शन प्रोजेक्ट' किस राज्य की पुलिस ने शुरू की है? a) बिहार पुलिस b) पश्चिम बंगाल पुलिस c) महाराष्ट्र पुलिस d) केरल पुलिस Ans:d) केरल पुलिस महिलाओं की स...

Current Affairs In Hindi 30 July 2021

Q 1) भारत सरकार इनमें से किस के लिए गरिमा ग्रे स्थापित करेगी? a) महिलाओं के लिए b) ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए c) बुजुर्गों के लिए d) अनाथ बच्चों के लिए Ans:b) ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए हाल ही में भारत सरकार केंद्र समुदाय आधारित संगठनों(community-based organisations) की मदद से देश में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए गरिमा गृह स्थापित करेगी‌।  सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री ए.नारायणस्वामी ने लोकसभा को बताया कि ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को सुरक्षित आश्रय प्रदान करने के उद्देश्य से 12 पायलट आश्रय गृह शुरू किए गए हैं  ऐसे आश्रय गृह महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और ओडिशा राज्य में स्थापित किए गए हैं। Q 2 ) हाल ही में किस देश के लैंडस्केप गार्डन सिटियो बुलेॆ मार्क्स को यूनेस्को की विश्व धरोहर का दर्जा मिला है? a) कनाडा b) इंडोनेशिया c) सिंगापुर d) ब्राजील Ans:d) ब्राजील ब्राजील के शहर रियो द जेनेरो में एक लैंडस्केप गार्डन सीटियो बुलॆ मार्क्स साइट को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल किया गया है।  इस उद्यान में रिय...

Current Affairs In Hindi 29 July 2021

Q 1) विश्व बाघ दिवस कब मनाया जाता है? a) 29 जुलाई b) 30 जुलाई c) 31 जुलाई d) 1 अगस्त Ans:a) 29 जुलाई हर साल 29 जुलाई को विश्व बाघ दिवस के रूप में मनाया जाता है विश्व बाघ दिवस की शुरुआत 2010 में आयोजित सेंट पीटर्सबर्ग सम्मेलन में की गई थी। Q 2 ) विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है? a) 28 जुलाई b) 29 जुलाई c) 30 जुलाई d) 31 जुलाई Ans:a) 28 जुलाई विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस हर साल 28 जुलाई को मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य प्रकृति की रक्षा के बारे में जागरूकता फैलाना और हमारे प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाना है। Q 3 ) किस राज्य में आयुर्वेद को बढ़ावा देने तथा इसे रोजगार से जोड़ने के लिए 'देवारण्य योजना' बनाई है? a) उत्तर प्रदेश सरकार b) मध्य प्रदेश सरकार c) असम सरकार d) तेलंगाना सरकार Ans:b) मध्य प्रदेश सरकार मध्य प्रदेश सरकार ने आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए और इसे रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार ने 'देवारण्य योजना' बनाई है।  इस योजना से राज्य के आदिवासी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को रोजगार प्रदान करने के लिए इस ...

Current Affairs In Hindi 28 July 2021

Q 1) विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस और विश्व हेपेटाइटिस दिवस कब मनाया जाता है? a) 28 जुलाई b) 29 जुलाई c) 30 जुलाई d) 31 जुलाई Ans:a) 28 जुलाई 28 जुलाई को विश्व भर में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस और विश्व हेपेटाइटिस दिवस के रूप में मनाया जाता है। Q 2 ) कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? a) किरेन रिजीजू b) थावरचंद गहलोत c) पीयूष गोयल d) बसवराज बोम्मई Ans:d) बसवराज बोम्मई कर्नाटक राज्य के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई  को कर्नाटक में मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है। Q 3 ) यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट(USAID) में मिशन निर्देशक के रूप में किस भारतीय महिला को नियुक्त किया है? a) वीणा रेड्डी b) आयुषी सिंह c) राधिका पटेल d) सुदेशना पंडित Ans:a) वीणा रेड्डी यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट(USAID) में विणा रेड्डी को अपना मिशन निर्देशक नियुक्त किया है। वीणा ने पहले भारतीय अमेरिकी यूएसएआईडी मिशन निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है। Q 4 ) किस राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्य में ड्रिंक फ्रॉम  टैप योजना की शुरुआत की है? a) ओडीशा b) केरल c) राजस्थान d) छत्तीसगढ़ ...

Current Affairs In Hindi 27 July 2021

Q 1) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है? a) 27 जुलाई b) 28 जुलाई c) 29 जुलाई d) 30 जुलाई Ans:a) 27 जुलाई केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल स्थापना दिवस पूरे भारत में 27 जुलाई को मनाया जाता है। 27 जुलाई 1939 को नीमच में ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की स्थापना हुई थी ‌। Q 2 )  रुद्रेश्वर मंदिर भारत के किस राज्य में स्थित है जिसे यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया है? a) कर्नाटक b) ओडिशा c) तेलंगाना d) पश्चिम बंगाल Ans:c) तेलंगाना भारत के तेलंगाना राज्य के मुलुगू जिले के पालमपेट में स्थित रुद्रेश्वर मंदिर को हाल ही में विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया है। यह भारत का 39 वां विश्व धरोहर स्थल बना है। रुद्रेश्वर मंदिर को रामप्पा मंदिर भी कहा जाता है। Q 3 )  किस राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदयुरप्पा ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है? a) कर्नाटक b) तेलंगाना c) असम d) तमिलनाडु Ans:a) कर्नाटक कर्नाटक राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वे सबसे पहले 12 नवंबर 2007 को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने। Q 4 ) टोक...