Q 1) विश्व नारियल दिवस कब मनाया जाता है? a) 1 सितंबर b) 2 सितंबर c) 3 सितंबर d) 4 सितंबर Ans:b) 2 सितंबर विश्व नारियल दिवस 2 सितंबर को विश्व भर में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य नारियल के महत्व इसके उपयोग और इसके बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है। Q 2 ) बांग्लादेश के फिरदोसी कादरी को एशिया का नोबेल पुरस्कार माना जाने वाला रमन मैग्सेस पुरस्कार के लिए चुना गया है। वह इनमें से क्या है? a) डॉक्टर b) पत्रकार c) पर्यावरणविद d) अर्थशास्त्री Ans:a) डॉक्टर एशिया का नोबेल पुरस्कार माने जाने वाले रमन मैग्सेस पुरस्कार के लिए इस साल 5 लोगों को चुना गया है, जिनमें बांग्लादेश के वैक्सीन वैज्ञानिक डॉक्टर फिरदोसी कादरी को चुना गया है। Q 3 ) इलेक्ट्रॉनिक कचरे से निपटने के लिए ई सोर्सेस नाम का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म कौन सा आईआईटी संस्थान विकसित कर रहा है? a) आईआईटी मद्रास b) आईआईटी पुणे c) आईआईटी खरगपुर d) आईआईटी रुड़की Ans:a) आईआईटी मद्रास आईआईटी मद्रास इलेक्ट्रॉनिक कचरे से निपटने के लिए e-Source नाम का एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म विकसित कर रहा है। e-Source अपशिष्ट विद्युत और इलेक्ट्रॉन...
Current affairs, gk MCQs for SSC, RRB NTPC, UPSC exams.