Q 1 ) विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है? a) 10 अक्टूबर b) 11 अक्टूबर c) 12 अक्टूबर d) 13 अक्टूबर Ans:a) 10 अक्टूबर विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 10 अक्टूबर को विश्व भर में मनाया जाता है या दिवस लोगों के बीच मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और मानसिक स्वास्थ्य केंद्र सहयोगात्मक प्रयासों को संगठित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। Q 2 ) हाल ही में राष्ट्रीय डाक दिवस कब मनाया गया? a) 9 अक्टूबर b) 10 अक्टूबर c) 11 अक्टूबर d) 12 अक्टूबर Ans:b) 10 अक्टूबर राष्ट्रीय डाक दिवस हर साल पूरे भारत में 10 अक्टूबर को मनाया जाता है। यह दिवस पिछले 150 सालों से भारतीय डाक विभाग द्वारा निभाई के लिए मनाया जाता है। इसकी स्थापना 1854 में लॉर्ड डलहौजी द्वारा की गई थी। Q 3 ) हाल ही में इनमें से किस ने "शिफ्टिंग गियर्स: डिजिटाइजेशन एंड सर्विसेस-लेड डेवलपमेंट" रिपोर्ट जारी की है? a) वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन b) नीति आयोग c) डीआरडीओ d) विश्व बैंक Ans:d) विश्व बैंक विश्व बैंक ने हाल ही में शिफ्टिंग गियर्स डिजिटाइजेशन एंड सर्विसेज लीड डेवलपमेंट रिपोर्ट जारी की है इस रिपोर...
Current affairs, gk MCQs for SSC, RRB NTPC, UPSC exams.