Q 1 ) विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है? a) 1 दिसंबर b) 2 दिसंबर c) 3 दिसंबर d) 4 दिसंबर Ans:a) 1 दिसंबर विश्व एड्स दिवस 1 दिसंबर को विश्वभर में मनाया जाता है। साल 1988 के बाद हर साल मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रसार की वजह से एड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। Q 2 ) "स्टार्टअप इंडिया ग्रैंड चैलेंज 2021" भारत के किस राज्य में स्थित एक चिकित्सा प्रोद्योगिकी स्टार्ट-अप ने चिकित्सा उपकरण श्रेणी में जीता है? a) पश्चिम बंगाल b) केरल c) तेलंगाना d) महाराष्ट्र Ans:b) केरल केरल में स्थित एक चिकित्सा प्रोद्योगिकी स्टार्ट-अप ने हाल ही में चिकित्सा उपकरण श्रेणी में "स्टार्टअप इंडिया ग्रैंड चैलेंज 2021" जीता है। Q 3 ) "मलेशियाई ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप 2021" किस खिलाड़ी ने जीता है? a) सुमित यादव b) सौरव घोषाल c) उपेंद्र पटेल d) अर्जुन सिंह Ans:b) सौरव घोषाल भारतीय स्क्वैश स्टार सौरव घोषाल ने "मलेशियाई ओपन चैंपियनशिप 2021" जीता है। सौरव घोषाल इस चैंपियनशिप को जीतने वाले पहले भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी बन गए हैं। Q 4 ) ट्विटर के नए मु...
Current affairs, gk MCQs for SSC, RRB NTPC, UPSC exams.