Q. 1) साहित्य अकादमी ने किस भाषा के लिए दया प्रकाश सिन्हा को साहित्य अकादमी पुरस्कार 2021 के लिए चुना गया है? a) तमिल b) बंगाली C) उर्दू d) हिंदी Ans: हिंदी साहित्य अकादमी ने हाल ही में हिंदी के लिए दया प्रकाश सिन्हा को अंग्रेजी के लिए नामित गोखले को साहित्य अकादमी पुरस्कार 2021 के लिए चुना गया है. Q. 2) पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के लिए रूप में किसे वन महानिदेशक और विशेष सचिव नियुक्त किया गया है? a) चंद्र प्रकाश गोयल b) दीप्ति सिन्हा C) पंकज राजपूत d) अभिषेक सिंह Ans: चंद्र प्रकाश गोयल भारतीय वन सेवा के अधिकारी चंद्र प्रकाश गोयल को हाल ही में पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के लिए रूप में वन महानिदेशक और विशेष सचिव नियुक्त किया गया है. Q. 3) हाल ही में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के मुताबिक साल 2022 में भारत में लगभग कितने बाघों की मौत हुई है? a) 102 b) 110 C) 120 d) 126 Ans: 126 राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के मुताबिक साल 2022 में भारत में लगभग 126 बाघों की मौत हुई है. Q.4) किस बैंक ने ग्रीन फिक्स्ड डिपॉजिट शुरू किया है? a) फेडरल बैंक b) यस बैं...
Current affairs, gk MCQs for SSC, RRB NTPC, UPSC exams.