Q. 1) वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर 2021 का अवार्ड किसने जीता है? Ans: पीआर श्रीजेश वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर 2021 का अवार्ड टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय पुरुष हॉकी टीम का हिस्सा रहे पीआर श्रीजेश ने जीता है. Q. 2) राष्ट्रीय महिला आयोग(NCW) स्थापना दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 31 जनवरी राष्ट्रीय महिला आयोग(NCW) स्थापना दिवस 31 जनवरी को मनाया जाता है. इस दिवस को महिलाओं के लिए संवैधानिक और कानूनी सुरक्षा उपायों की समीक्षा करने उपचारात्मक विधायी उपायों की सिफारिश करने आदि के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम, 1990 के तहत जनवरी 1992 में राष्ट्रीय महिला आयोग(NCW) की स्थापना एक वैधानिक निकाय के रूप में की गई थी. Q. 3) किस राज्य में अनुसूचित जाति के उद्यमियों की संख्या सबसे अधिक है? Ans: महाराष्ट्र महाराष्ट्र राज्य में अनुसूचित जाति के उद्यमियों की संख्या सबसे अधिक है. Q. 4) हाल ही में किस राज्य सरकार ने "AP Seva Portal 2.0" लॉन्च किया है? Ans: आंध्र प्रदेश सरकार हाल ही में आंध्र प्रदेश सरकार ने "AP Seva Portal 2.0" लॉन्च किया है. Q. 5) हाल ही में किसे रक्...
Current affairs, gk MCQs for SSC, RRB NTPC, UPSC exams.