Q. 1) उत्कल दिवस या ओडिशा दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 1 अप्रैल 1 अप्रैल को उत्कल दिवस या ओडिशा दिवस मनाया जाता है. Q. 2) दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के नए प्रबंध निदेशक कौन बने हैं? Ans: विकास कुमार दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के नए प्रबंध निदेशक विकास कुमार बने हैं. Q. 3) भारत में किस देश की नौसेना के साथ वरुण नामक विपक्षी नौसेना अभ्यास का 20 वां संस्करण 30 मार्च से 3 अप्रैल तक अरब सागर में आयोजित किया है? Ans: फ्रांस भारत ने फ्रांस देश की नौसेना के साथ वरुण नामक विपक्षी नौसेना अभ्यास का 20 वां संस्करण 30 मार्च से 3 अप्रैल 2022 तक अरब सागर में आयोजित किया है. Q 4) हाल ही में किसने FASTER नाम से एक सॉफ्टवेयर लॉन्च किया है? Ans: एनवी रमना भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रामना ने गुरुवार को 'फास्ट एंड सिक्योर ट्रांसमिशन ऑफ इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड्स'(FASTER) का अनावरण किया, एक डिजिटल प्लेटफॉर्म जो सर्वोच्च न्यायालय को एक सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक चैनल के माध्यम से उपयुक्त अधिकारों को अंतरिम आदेश आर्डर और जमानत आदेश भेजने की अनुमति देता है. Q. 5) आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले ...
Current affairs, gk MCQs for SSC, RRB NTPC, UPSC exams.