Current Affairs in Hindi
Q. 1) विश्व शरणार्थी दिवस कब मनाया जाता है?
a) 21 June
b) 20 June
c) 19 June
d) 18 June
साल 2020 का थीम है: “Every Action Counts”
Ans: (a) 21 June
Q. 2) Affordable housing loan योजना “सरल” भारत की किस कंपनी ने शुरू किया है?
a) LIC HOUSING FINANCE
b) PNB HOUSING FINANCE
c) REPCO HOME FINANCE
d) ICICI HOME FINANCE
And: (d) ICICI Home Finance
“सरल” नामक इस हाउसिंग लोन योजना को विशेष रूप से मीडियम क्लास तथा लोअर क्लास के ग्राहकों को, जिनकी वार्षिक आय 6 लाख प्रति वर्ष से कम है, के लिए शुरू किया गया है।
ICICI HOME FINANCE HEADQUARTER:- MUMBAI
CEO AND MD :- ANIRUDH KAMANI
Q. 3 ) हाल में ही JSW Cement ने अपने नए ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया है?
a) सौरव गांगुली
b) इरफान पठान
c) सुनील छेत्री
d) सौरव गांगुली और सुनील छेत्री
And: (d) सौरव गांगुली और सुनील छेत्री
सुनील छेत्री भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान है।
सौरव गांगुली पूर्व क्रिकेटर तथा BCCI के अध्यक्ष है।
BCCI: The Board of Control for Cricket in India.
BCCI की स्थापना: 1928
JSW Cement HQ: Mumbai
Q. 4) अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस कब मनाया जाता है?
a) 21 June
b) 19 June
c) 18 June
d) 20 June
And: (a) 21 June
भारत की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने साल 2014 में अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस की घोषणा की। योगा दिवस मनाने का उद्देश्य है लोगों को योगासन के प्रति जागरूक करना।
Q. 5) विश्व संगीत दिवस कब मनाया जाता है?
a) 19 June
b) 20 June
c) 21 June
d) 22 June
And: (c) 21 June
विश्व संगीत दिवस का दूसरा नाम है : “फेटे डी ला”
Q. 6) हाल में ही कुबाटबेट बोरोनोव ने किस देश के प्रधानमंत्री का पदभार संभाला है?
a) जॉर्जिया
b) गुयाना
c) नाइजीरिया
d) किर्गिस्तान
And: (d) किर्गिस्तान
किर्गिस्तान एशिया महादेश में स्थित एक देश है।
राजधानी : बिस्केक
मुद्रा : किर्गिस्तान सोम
Q. 7) व्यापार जगत की प्रमुख पत्रिका फोर्ब्स के द्वारा हाल में ही जारी किए गए विश्व के रियल टाइम बिलेनियर टॉप 10 अमीर व्यक्तियों की सूची में मुकेश अंबानी कितने नंबर पर है?
a) 9th
b) 10th
c) 5th
d) 3rd
And: (a) 9th
Networth: 64.6 अरब डॉलर।
हाल में ही रिलायंस जियो में 11 विदेशी निवेशकों ने 24.7% हिस्सा खरीदा है।
1st: Jeff Bezos of Amazon
2nd: Bill Gates of Microsoft
Q. 8) हाल में ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कोविड-19 के परीक्षण के लिए देश की पहली मोबाइल ऐप लॉन्च किया उसका नाम क्या है?
a) I-Lab
b) C-Lab
c) c-19 Lab
d) Quick Test
And: (a) I-Lab
Q. 9) किस अमेरिकन कंपनी ने माइक पेंस तथा अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के विवादित विज्ञापनों को अपने वेबसाइट से हटा दिया है?
a) Twitter
b) Facebook
c) YouTube
d) Yahoo
And: (b) Facebook
Facebook estd: 4 Feb 2004
Facebook India CEO: Kirthiga Reddy
Founder and CEO: Mark Zuckerberg
Offices in India: 5 (Hyderabad, Mumbai, Banglore, Delhi, Gurgaon)
Hollywood Movie: The Social Network
Q. 10) हाल मैं ही नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी ने अपने नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया है?
a) Urjit Patel
b) Dr. Manmohan Singh
c) Swaminathan Aiyer
d) Raghu Ram Rajan
And:(a) Urjit Patel
NIPFP: National Institute of Public Finance and Policy,
City: Delhi,
Estd in 1976
NIPFP अध्यक्ष का कार्यकाल 4 साल के लिए होता है।
Q. 11) World Federation of Exchange के द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार, बाजार पूंजीकरण (Market Capitalization) के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा Stock Exchange कौन सा है?
a) Dow Jones
b) NASDAQ
c) NYSE
d) Chicago Merchantile Exchange
And: (c) NYSE (New York Stock Exchange)
NASDAQ: National Association of Security Dealers Automated Quotations.
NYSE: 19.3 Trillion USD
Bombay Stock Exchange Rank: 10th
Comments
Post a Comment