Q 1) विश्व जूनोज दिवस कब मनाया जाता है?
a) 6 जुलाई
b) 7 जुलाई
c) 8 जुलाई
d) 9 जुलाई
हर साल 6 जुलाई को जूनोटिक रोगों के जोखिम के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए विश्व जुलूस दिवस मनाया जाता है। जुनोज संक्रामक रोग है जो जानवरों से मनुष्य में फैल सकता है।
Q 2 ) भारत में सैटेलाइट टीवी कक्षाओं को लागू करने की मंजूरी इनमें से किस ने दे दी है?
a) राष्ट्रपति
b) इसरो
c) शिक्षा मंत्रालय
d) डीआरडीओ
Ans:b) इसरो
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो ने पूरे भारत में सैटेलाइट टीवी कक्षाओं के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए शिक्षा पर संसदीय स्थाई समिति को अपनी मंजूरी दे दी है।
Q 3 ) "लेडी डॉक्टर्स' द अनटोल्ड स्टोरीज ऑफ इंडियाज फर्स्ट वूमेन इन मेडिसिन" नामक पुस्तक इनमें से किसने लिखी है?
a) पैन मैकमिलन
b) एनवी रामना
c) कविता राव
d) राधा जैन
Ans:c) कविता राव
"लेडी डॉक्टर्स: द अनटोल्ड स्टोरीज ऑफ इंडियाज फर्स्ट वूमेन इन मेडिसिन" नामक पुस्तक कविता राव ने लिखी है। इस पुस्तक में भारत की पहली महिला डॉक्टर रखमाबाई राऊत की कहानी है, जो एक भारतीय चिकित्सक और नारीवादी थी।
Q 4 ) टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में एमसी मैरीकॉम के साथ भारत ने और किस खिलाड़ी को ध्वजवाहक चुना है?
a) गीता फोगाट
b) बबीता फोगाट
c) दुती चंद्र
d) मनप्रीत सिंह
Ans:d) मनप्रीत सिंह
टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में मुक्केबाजी चैंपियन एमसी मैरीकॉम और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह भारत के ध्वजवाहक होंगे।
Q 5 ) हाल ही में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने प्रथम श्रेणी विकेट में कितने विकेट पूरे किए हैं?
a) 900
b) 950
c) 1000
d) 1050
Ans:c) 1000
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 1000 विकेट पूरे कर लिए हैं।
Q 6 ) फ्लिपकार्ट ने कैश ऑन डिलीवरी भुगतान को डिजिटाइज़ करने के लिए इनमें से किससे साझेदारी की है?
a) State Bank of India
b) Yes Bank
c) PhonePe
d) Google pay
Ans:c) PhonePe
फ्लिपकार्ट ने कैश ऑन डिलीवरी भुगतान को डिजिटाइज़ करने के लिए PhonePe के साथ साझेदारी की है।
फ्लिपकार्ट:
मुख्यालय: बेंगलुरु कर्नाटक
सीईओ: कल्याण कृष्णमूर्ति
Q 7 ) मोस्ट इन्नोवेटिव इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसी 2021 का पुरस्कार निम्न में से किसे दिया गया है?
a) टाटा मोटर्स
b) इन्वेस्टमेंट इंडिया
c) रिलायंस कंपनी
d) अदानी ग्रुप
Ans:b) इन्वेस्टमेंट इंडिया
भारत की राष्ट्रीय निवेश संवर्धन और सुविधा एजेंसी इन्वेस्टमेंट इंडिया ने हाल ही में मोस्ट इन्नोवेटिव इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसी 2021 का पुरस्कार जीता है।
Comments
Post a Comment