Q 1 ) अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस कब मनाया जाता है?
a) 15 सितंबर
b) 16 सितंबर
c) 17 सितंबर
d) 18 सितंबर
Ans:a) 15 सितंबर
15 सितंबर को पूरे विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस मनाया जाता है। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को लोकतंत्र तथा इससे जुड़ी संस्थाओं के बारे में जागरूक करना है।
Q 2 ) विश्व लिंफोमा जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है?
a) 15 सितंबर
b) 16 सितंबर
c) 17 सितंबर
d) 18 सितंबर
Ans:a) 15 सितंबर
विश्व लिंफोमा जागरूकता दिवस पूरे विश्व भर में 15 सितंबर को मनाया जाता है। लिंफोमा कैंसर के एक आम रूप में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।
Q 3 ) भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत और किस देश में हाल ही में भुगतान प्रणालियों UPI और PayNow को आपस में जोड़ने की घोषणा की है?
a) सिंगापुर
b) अमेरिका
c) जापान
d) दुबई
Ans:a) सिंगापुर
भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत और सिंगापुर में हाल ही में भुगतान प्रणालियों UPI और PayNow को आपस में जोड़ने की घोषणा की है।
Q 4 ) एशियाई ओलंपिक परिषद का कार्यकारी अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
a) नीरज पांडे
b) रणधीर सिंह
c) शोएब इब्राहिम
d) अनु मलिक
Ans:b) रणधीर सिंह
भारत के अनुभवी खेल प्रशासक रणधीर सिंह को एशियाई ओलंपिक परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
Q 5 ) "Climate Action and Finance Mobilisation Dialogue" भारत और किस देश ने लॉन्च किया है?
a) चीन
b) सिंगापुर
c) दुबई
d) अमेरिका
Ans:d) अमेरिका
भारत के पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और अमेरिका के दूत जॉन केरी ने हाल ही में "Climate Action and Finance Mobilisation Dialogue" लॉन्च किया है।
Q 6 ) इनमें से किस ने "बौद्ध अध्ययन प्रोत्साहन पुरस्कार" शुरू करने की घोषणा की है?
a) केंद्र सरकार
b) आयुष मंत्रालय
c) भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद
d) संस्कृति मंत्रालय
Ans:c) भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद
भारतीय संस्कृति संबंध परिषद ने बौद्ध शिक्षा एवं संस्कृत के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्ति संगठन या संस्थाओं को सम्मानित करने के लिए "बौद्ध अध्ययन प्रोत्साहन पुरस्कार" शुरू करने की घोषणा की है।
Q 7 ) इनमें से किसके को फाउंडर गौरव गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है?
a) पेटीएम
b) फोनपे
c)जोमैटो
d) स्विगी
Ans:c)जोमैटो
फूड टेक प्लेटफॉर्म जोमैटो के को-फाउंडर और पूर्व चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर गौरव गुप्ता ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है।
Q 8 ) किस देश के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास लेने का ऐलान किया है?
a) बांग्लादेश
b) श्रीलंका
c) साउथ अफ्रीका
d) वेस्टइंडीज
Ans:b) श्रीलंका
श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है।
Q 9 ) इनमें से बॉलीवुड से जुड़े किस व्यक्ति को दुबई का गोल्डन वीजा मिला है?
a) अक्षय खन्ना
b) दीपिका पादुकोण
c) बोनी कपूर
d) माधुरी दीक्षित
Ans:c) बोनी कपूर
फिल्म निर्माता बोनी कपूर को और उनके परिवार को दुबई का 10 साल का प्रतिष्ठित गोल्डन वीजा मिला है।
Q 10 ) आईओसी ने किस देश को 2022 बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक से औपचारिक रूप से निलंबित कर दिया है?
a) दक्षिण कोरिया
b) उत्तर कोरिया
c) नाइजीरिया
d) जापान
Ans:b) उत्तर कोरिया
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने 2022 बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक से औपचारिक रूप से उत्तर कोरिया को निलंबित कर दिया है। कोविड-19 महामारी का हवाला देते हुए टोक्यो ओलंपिक में उत्तर कोरिया ने टीम को भेजने से इंकार कर दिया था।
Comments
Post a Comment