Q 1 ) विश्व मृदा दिवस कब मनाया जाता है?
a) 5 दिसंबर
b) 6 दिसंबर
c) 7 दिसंबर
d) 8 दिसंबर
Ans:a) 5 दिसंबर
हर साल 5 सितंबर को विश्व मृदा दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य मिट्टी की गुणवत्ता को बेहतर बनाना और मिट्टी के संसाधनों के सतत प्रबंधन के लिए दुनिया भर में जागरूकता फैलाना है।
Q 2 ) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का नया चेयरमैन किसे बनाया गया है?
a) नंदनी सेन
b) अलका उपाध्याय
c) रीना पंडित
d) उपेंद्र मोहंती
Ans:b) अलका उपाध्याय
वरिष्ठ नौकरशाह अलका उपाध्याय को केंद्र द्वारा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का नया अध्यक्ष चुना गया है। अलका उपाध्याय मध्य प्रदेश कैडर के 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
Q 3 ) उत्तर प्रदेश के किस जिले में दूरदर्शन केंद्र के अर्थ स्टेशन का उद्घाटन किया गया है?
a) लखनऊ
b) इलाहाबाद
c) गोरखपुर
d) कानपुर
Ans:c) गोरखपुर
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में दूरदर्शन केंद्र के अर्थ स्टेशन का उद्घाटन किया है।
Q 4 ) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार देश का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब कौन सा राज्य बना है?
a) गुजरात
b) राजस्थान
c) हिमाचल प्रदेश
d) उत्तराखंड
Ans:a) गुजरात
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार देश का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब गुजरात राज्य बना है।
Q 5 ) भारत और किस देश ने 6 दिसंबर को मैत्री दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है?
a) पाकिस्तान
b) श्रीलंका
c) बांग्लादेश
d) नेपाल
Ans:c) बांग्लादेश
भारत और बांग्लादेश ने 6 दिसंबर को मैत्री दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है।
Q 6 ) नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) रेखा दुबे
b) अंकुर यादव
c) पवन कुमार जैन
d) प्रदीप शाह
Ans:d) प्रदीप शाह
नेशनल ऐसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी(NARCL) के नए अध्यक्ष के रूप में एशिया एंड एडवाइजर्स(IndAsia Fund Advisors) के संस्थापक प्रदीप शाह को नियुक्त किया गया है।
Q 7 ) एशियाई युवा पैरा गेम्स 2021 का आयोजन कहां हुआ है?
a) सिंगापुर
b) बहरीन
c) ओमान
d) नीदरलैंड
Ans:b) बहरीन
एशियाई युवा पैरा गेम्स 2021 का आयोजन बहरीन के मनामा में हुआ है।
Q 8 ) हाल ही में 67 साल की उम्र में विनोद दुआ का निधन हो गया है। इनमें से कौन थे?
a) अभिनेता
b) कोरियोग्राफर
c) साइंटिस्ट
d) पत्रकार
Ans:d) पत्रकार
वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ का हाल ही में 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। विनोद दुआ मीडिया जगत के जाने पहचाने नाम थे।
Comments
Post a Comment