Q 1 ) विश्व मूक बधिर दिवस कब मनाया जाता है? a) 26 सितंबर b) 27 सितंबर c) 28 सितंबर d) 29 सितंबर Ans:a) 26 सितंबर विश्व मूक बधिर दिवस 26 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य बधिरों की सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक अधिकारों के प्रति लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने के साथ साथ समाज और देश में उनकी उपयोगिता के बारे में बताना है। Q 2 )विश्व फार्मासिस्ट दिवस कब मनाया गया है? a) 25 सितंबर b) 26 सितंबर c) 27 सितंबर d) 28 सितंबर Ans:a) 25 सितंबर विश्व फार्मासिस्ट दिवस 25 सितंबर को मनाया गया है। Q 3 ) भारतीय सेना कहां विजय सांस्कृतिक महोत्सव आयोजित करेगी? a) दिल्ली b) उत्तर प्रदेश c) छत्तीसगढ़ d) कोलकाता Ans:d) कोलकाता भारतीय सेना कोलकाता में विजय सांस्कृतिक महोत्सव आयोजित करेगी। Q 4 ) KVIC ने कहा ओडिशा का पहला रेशम यार्न उत्पादन केंद्र स्थापित किया है? a) भुवनेश्वर b) बालासोर c) कटक d) पूरी Ans:a) भुवनेश्वर KVIC ने ओडिशा के भुवनेश्वर में पहला रेशम यार्न उत्पादन केंद्र स्थापित किया है। Q 5 ) विश्व स्वास्थ्य संगठन के नए राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? a) जो बिडेन b) टेड...
Current affairs, gk MCQs for SSC, RRB NTPC, UPSC exams.